पूर्णिया बिहार 24 अप्रैल 25*जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में पूर्वक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई
मोहम्मद इरफान कामिल यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार।जिला पदाधिकारी, पूर्णियाँ श्री कुंदन कुमार (भा० प्र० से०) की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक अयोजित की गयी, जिसमें माननीय विधायकगण, जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, पूर्णियाँ, जिला सहकारिता पदाधिकारी, पूर्णियाँ एवं जिला कृषि पदाधिकारी, पूर्णियाँ उपस्थित हुए।
जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खरीफ मौसम 2025 में कुल संभावित आच्छादित रकवा 126430 हे० है, जिसमें अनुमंडलवार यथा- पूर्णियाँ सदर 35980 हे०, बनमनखी 11500 हे०, धमदाहा 38750 हे० तथा बायसी- 40200 हे० है।
माह अप्रैल 2025 में आवश्यकता के अनुरूप यूरिया 1817 MT के आलोक में 4818.38 MT, डी०ए०पी० 636 MT के आलोक में 465 MT, एन०पी० के० 684 MT के आलोक में 1226 MT तथा एस०एस०पी० 200 MT प्राप्त हुआ है।
वर्त्तमान में पूर्णियाँ जिला अन्तर्गत उर्वरक की कोई कमी नहीं है एवं लगातार रैक आने की सूचना प्राप्त है।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निदेश दिया गया कि खरीफ मौसम 2025 में डी०ए०पी० उर्वरक की आवश्यकता के अनुरूप उपलब्धता प्राप्त करने हेतु विभागीय पत्राचार करना सुनिश्चित करेंगे ताकि जिला में डी०ए०पी० उर्वरक की किसी प्रकार का कोई दिक्कत न हो।
खरीफ मौसम में प्रखंड स्तर/जिला स्तर द्वारा छापामारी दल द्वारा लगातार उर्वरक प्रतिष्ठानों का छापामारी किया जा रहा है। किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जिला कृषि पदाधिकारी, पूर्णियाँ द्वारा बताया गया कि रबी मौसम 2024-25 में दिनांक 01.10.2024 से 31.03.2025 तक कुल छापामारी 812 की गयी, जिसमें प्राथमिकी 08, रद्द 17, निलंबन 29 एवं स्पष्टीकरण 31 किया गया।
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।