पूर्णिया बिहार 23 सितंबर 25*जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की कोषांगों की समीक्षा बैठक
आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप समयबद्ध रूप से पूरी जवाबदेही से कार्य निष्पादन का दिया निर्देश:-
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार।आगामी विधानसभा चुनाव 2025,को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इसी उद्देश्य से मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार भा०प्र०से० एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत की संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षा बैठक महानंदा सभागार पूर्णिया में आयोजित की गई।
सर्वप्रथम निर्वाचन कार्य की समीक्षा के क्रम में निर्देश देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित सभी मतदान केंद्रों का एएमएफ /अर्धसैनिक बलों का आवसान/ चेक पोस्ट का अधिष्ठापन/ डिस्पैच सेंटर आदि की पूर्व तैयारी हर हाल में सुनिश्चित करेंगे।
इस बैठक में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी मौजूद थे और प्रखंड विकास पदाधिकारअंचला-
धिकारी तथ संबंधित थाना अध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी कोषांगों की तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा कीगई। निर्वाचन कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिम्मेदारी से अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक कोषांग को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि तय समयसीमा के भीतर सभी कार्य पूरा कर लिया जाएँ ताकि चुनावी प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सके।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कोषांग स्तर पर सभी कार्य की तैयारी समय पर पूरी कर ली जाएगी।
चुनाव प्रक्रिया में परिवहन कोषांग की भूमिका सबसे अहम मानी जाती है। मतदान दल, पुलिस बल, चुनाव सामग्री और मतपेटियां समय पर मतदान केंद्रों तक पहुँचें। इसकी जिम्मेदारी परिवहन कोषांग पर होती है।
इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्र तक और मतदान की समाप्ति के उपरांत पोलिंग स्टेशन से वज्रगृह तक विधानसभावार रूट चार्ट पूरी जवाबदेही से तैयार करने का निर्देश दिया गया ताकि डिस्पैच सेंटर से निकलने वाला वाहन निर्वाध एवं सुगम रूप से पोलिंग स्टेश
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा