पूर्णिया बिहार 23 मई * जिला में 23 से 28 मई तक आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन निर्धारित है।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के लिए कार्ड निर्गत करने एवं 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरीष्ठ नागरिको के लिए आयुष्मान कार्ड ,वंदना कार्ड निर्माण हेतु इस विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
ज्ञातव्य हो कि आयुष्मान कार्ड में ₹5,00,000 तक का प्रतिवर्ष प्रति परिवार मुफ्त चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है |
उक्त अभियान के दौरान पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, अन्य पब्लिक प्लेसेज के अलावा मुख्य पार्कों, मॉर्निंग वॉक स्थलों पर भी विशेष काउंटर लगाए जायेंगे जहां कार्ड बनवाने की सुविधा दी जाएगी।
इसी कड़ी में अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा द्वारा प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं माननीय मुखीया तथा जनप्रतिनिधिगण के साथ बैठक किया गया। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया तथा माननीय जनप्रतिनिधिगण से इस अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने हेतु अपील किया गया।
More Stories
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।