December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24 बिहार के छातापुर विधानसभा क्षेत्र: शोक संवेदना और जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन

पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24 बिहार के छातापुर विधानसभा क्षेत्र: शोक संवेदना और जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन

पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24 बिहार के छातापुर विधानसभा क्षेत्र: शोक संवेदना और जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट

पूर्णिया बिहार। आज छातापुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिन की शुरुआत बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत हृदयनगर पंचायत के सरपंच महानंद झा जी के निवास पर शोक संवेदना प्रकट करने से हुई। उनकी माताजी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की गईं और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करें।
इसके पश्चात बसंतपुर पंचायत के वार्ड संख्या-02 में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं साझा कीं। जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह संदेश दिया गया कि छातापुर विधानसभा का विकास तभी संभव है, जब जनता और नेतृत्व मिलकर ठोस कदम उठाएं।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:
1. विकास की प्राथमिकताएं:
शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में ठोस बदलाव।
बेहतर सड़क, स्वच्छ पेयजल और कृषि के लिए नई योजनाओं पर जोर।
युवाओं के लिए कौशल विकास और स्वरोजगार के अवसर।
2. स्थानीय मुद्दों पर चर्चा:
जनता ने बिजली, पानी और आवागमन की समस्याएं उठाईं।
महादलित और वंचित वर्ग के विकास के लिए विशेष योजनाओं की मांग की गई।
3. आने वाले विधानसभा चुनाव में परिवर्तन की अपील:
जनसंवाद कार्यक्रम में यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि 2025 का विधानसभा चुनाव छातापुर के भविष्य के लिए बेहद अहम है।
वर्तमान जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को खत्म कर विकास की नई शुरुआत के लिए जनता का समर्थन मांगा गया।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों का अपार स्नेह और समर्थन प्राप्त हुआ। यह साफ दिखा कि छातापुर की जनता बदलाव चाहती है। अब समय आ गया है कि इस क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा में शामिल किया जाए और इसे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में एक मॉडल क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.