पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24*पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमेका विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार । हरदा मरंगा सत्संग विहार के पास स्थित मैनी मठ सिधेश्वर नाथ मंदिर परिसर में विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन मठ समिति के साथ विधायक विजय खेमका ने किया | लगभग पंद्रह लाख की राशि से निर्मित सामुदायिक भवन का निर्माण होने पर स्थानीय नागरिको ने विधायक का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर विधायक ने कहा यह मठ काफी पुराना है तथा यहाँ बराबर शादी विवाह एवं सामाजिक धार्मिक आयोजन होते रहते है तथा नव निर्मित स्वामी विवेकानंद सिधेश्वर नाथ मैनी मठ सामुदायिक भवन सामाजिक कार्यों में काफी उपयोगी होगा | विधायक ने कहा पूर्णिया के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र का चौहुमुखी विकास हुआ है। पूर्णिया विकास की ओर अग्रसर है तथा पूर्णिया को विकसित पूर्णिया बनाना मेरा संकल्प है | कार्यक्रम में सुनीता देवी उपेंद्र मंडल लक्ष्मी यादव कन्देलाल मंडल अजित सिन्हा मिथिलेश पोद्दार गणेश घोष यमुना प्रसाद साह दिनेश यादव संजय चौधरी संजय सिंह सुनीता देवी बमबम झा आदि उपस्थित थे |
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
फतेहपुर14अक्टूबर25*निचली गंगा नहर में मगरमच्छ को देख मचा हड़कंप
लखनऊ14अक्टूबर25*राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले मुख्यमंत्री योगी का बड़ा गिफ्ट*
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-