पूर्णिया बिहार 22 मार्च 25* मुक़द्दस महीना रमज़ान के पाक मौके पर दावत ए इफ्तार ।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। जिला स्कूल पूर्णिया में आयोजित दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया इस इफ्तार पार्टी में सैकड़ो रोजगारों के अलावा हिंदू भाइयों ने भी शिरकत की ।
दावत-ए इफ्तार पार्टी पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा किया गया इस इफ्तार पार्टी में सभी दलों के लोगों ने एक साथ बैठकर इफ्तार का आनंद लिया इस खुश गवार मौके पर सांसद पप्पू यादव ने आए हुए तमाम लोगों कहां खैर मकदम करते हुए दिल की गहराइयों से मुबारक बाद पेश किया सांसद पप्पू यादव ने रमजान शरीफ के महीना को एक पवित्र महीना बताया और यह महीना भाईचारा व मोहब्बत का पैगाम देता है। इफ्तार के बाद नमाज़ीयों के नमाज़ पढ़ने का के लिए खास इंतजाम सांसद पप्पू द्वारा किया गया था ।
इस दावते ए इफ्तार पार्टी में में मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च, महर्षि मेही और कबीर पंथ के अनुयायियों ने भी भाग लिया, जिससे हमारी गंगा-जमुनी तहज़ीब का जीवंत प्रमाण देखने को मिली। माननीय सांसद श्री पप्पू यादव जी ने कहा कि हमने मिलकर यह संदेश दिया कि भारत की जड़ें सर्वधरइस आयोजन में मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च, महर्षि मेही और कबीर पंथ के अनुयायियों ने भी भाग लिया, जिससे हमारी गंगा-जमुनी तहज़ीब का जीवंत प्रमाण देखने को मिली।

More Stories
बाँदा29अक्टूबर25* 06 वर्षीय बेटे की गैर-इरादतन हत्या करने वाली मां व उसके प्रेमी को किया गया गिरफ्तार ।*
कानपुर देहात29अक्टूबर25*पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ किया गया आयोजन ।
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें