December 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 22 नवंबर24 *तीन व्यक्तियों को लॉटरी खरीद-बिक्री करते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया

पूर्णिया बिहार 22 नवंबर24 *तीन व्यक्तियों को लॉटरी खरीद-बिक्री करते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया

पूर्णिया बिहार 22 नवंबर24 *तीन व्यक्तियों को लॉटरी खरीद-बिक्री करते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया

सदर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि खुश्कीबाग हटिया मछलीपट्टी स्थित नीतिश कुमार उर्फ सोनू अपनी दुकान में भारी मात्रा में लॉटरी कि अवैध खरीद-बिक्री की जा रही है। प्राप्त सूचना के संबंध में वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया जिस आलोक में पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम खुश्कीबाग हटिया मछलीप‌ट्टी स्थित नीतिश कुमार उर्फ सोनू की दुकान में पहुंचे तो उक्त दुकान में तीन व्यक्तियों को लॉटरी खरीद-बिक्री करते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर उन्होनें अपना नाम क्रमश नीतिश कुमार उर्फ सोनू पिता-सुरेश चौधरी, सा० खुश्कीबाग मिलनपाड़ा वार्ड नं-40, सुभाष कुमार, पिता स्व० कृष्ण मोहन मंडल, सा०-खुश्कीबाग हटिया, एवं अरूण कुमार, पिता-स्व० पवन राय, सा०-सरदार टोला गुलाबबाग सभी थाना सदर, जिला-पूर्णियाँ बताये। जब उनके दुकान की विधिवत तलाशी ली गयी तो दुकान से भारी मात्रा में विभिन्न राज्यों के नाम से प्रकाशित अलग-अलग कीमत की लॉटरी, रूपया एवं मोबाईल बरामद हुआ। पकड़ाये व्यक्ति नीतिश कुमार उर्फ सोनू के निशानदेही पर मिलनपाड़ा स्थित उनके किराये के मकान में विधिवत छापामारी किया गया तो छापामारी के दौरान भारी मात्रा में लॉटरी, रूपया, हिसाब-किताब का रसीद, रजिस्टर, कैलकुलेटर, आधारकार्ड, एवं अन्य सामान बरामद हुआ। उपरोक्त सभी बरामद सामानों को विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया एवं तीनों व्यक्तियों को अवैध लॉटरी की खरीद-बिक्री करने के आरोप में अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध धारा-112/318(4)BNS $ 7(3) Lotteries Regulation Act-1998 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
इस सम्पूर्ण कारवाई में थानाध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कर्मीयों सदर थाना और सदर थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील / क्रियाशील विशेष मोटरसाईकिल दल भूमिका सराहनीय एवं प्रशंसनीय रही है। इनके सामुहिक प्रयासों और बेहतर तालमेल, समन्वय और सामजस्य की बदौलत उपर्युक्त अवैध लॉटरी को बरामद किया जा सका एवं अवैध लॉटरी कारोबार में संलिप्त तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो सकी है।
गिरफ्तारीः-
(1) नाम-नीतिश कुमार उर्फ सोनू, पे०-सुरेश चौधरी, सा० खुश्कीबाग मिलनपाड़ा वार्ड नं0-40 थाना-सदर, जिला-पूर्णियाँ।
(2 जिला-पूर्णियाँ।
). नाम-सुभाष कुमार पे०-स्व० कृष्ण मोहन मंडल सा० खुश्कीबाग हटिया, थाना-सदर,
(3). नाम अरूण कुमार राय, पे० स्व० पवन राय सा०-सरदार टोला गुलाबबाग, थाना-सदर
जिला-पूर्णियाँ।
(1 ) नागालेण्ड सिक्किम निर्मित लॉटरी कुल-30,330
2) विभिन्न कम्पनी एवं अलग-अलग का मिक्स किया हुआ लॉटरी कुल-25,000
( (3) भारतीय रूपया नगद कुल-22.300
(4) नेपाली नोट कुल 10 रूपये (5) मोबाईल-03 (6) इलेक्ट्रानिक कैलकुलेटर-01
(7) स्टेप्लर-01 (8) स्टेप्लर का पिन-01 पॉकेट (9) आधार कार्ड-01
(10) लॉटरी का हिसाब किताब किया हुआ रसीद-04 बंडल ल्प हमारा
(11) लॉटरी का हिसाब किताब किया हुआ पंजी-01 1. पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष अजय कुमार सदर थाना।
छापामारी दलः
2. पु०अ०नि० परशुराम साह सदर थाना।
3. पु०अ०नि० परमानंद पासवान सदर थाना।
4. पु०अ०नि० सुस्मिता कुमारी-1 सदर थाना।
5. पु०अ०नि रोहित कुमार विशेष मोटरसाईकिल गस्ती दल।
6. पु०अ०नि० कृष्णा गोपाल विशेष मोटरसाईकिल गस्ती दल।
7. स०अ०नि० सजमुल हसन सदर थाना।
8. एवं सशस्त्र बल सदर थाना।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.