पूर्णिया बिहार 22 अगस्त25*राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम का योजना निर्माण एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य टीम ने पूर्णिया का निरीक्षण
-टीम द्वारा एआरटी सेंटर पूर्णिया के साथ-साथ अनुमंडलीय अस्पताल बनबनखी में संचालित सुविधाओं की ली गई जानकारी
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (NACP Phase-VI) का योजना निर्माण एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जमीनी स्तर की चुनौतियों, अनुभवों एवं सुझावों की समझ को उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (NIHFW), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की एक उच्चस्तरीय राष्ट्रीय टीम का पूर्णिया जिले में दौरा किया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (NIHFW) की एक उच्चस्तरीय राष्ट्रीय टीम दिनांक 20 से 22 अगस्त 2025 तक पूर्णिया जिले का दौरा डॉ विजय तिवारी, (DEAN, NIHFW) के नेतृत्व में किया गया। यह दौरा आगामी राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (NACP Phase-VI) का योजना निर्माण एवं प्रभावी क्रियान्वयन की तैयारी के तहत किया गया।
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य समुदाय के सदस्यों, लक्षित हस्तक्षेप (TI) परियोजनाओं के कर्मियों, ICTC, PPTCT, ART, CSC, परामर्शदाताओं, पियर एजुकेटर्स, आउटरीच वर्कर्स, परियोजना प्रबंधकों एवं लाभार्थियों अर्थात गर्भवती महिलाओं, उच्च जोखिम समूह, युवाओं आदि से संवाद स्थापित कर जमीनी स्तर की चुनौतियों, अनुभवों एवं सुझावों को समझना था ताकि आने वाले समय में एचआईवी की रोकथाम, देखभाल एवं उपचार सेवाओं को और मजबूत बनाया जा सके।
राष्ट्रीय टीम ने जिले में संचालित विभिन्न सेवाओं का अवलोकन किया एवं प्रमुख हितधारकों से साक्षात्कार किया जिनमें- ICTC (एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र), PPTCT (माता से शिशु में संक्रमण की रोकथाम केंद्र), SSK (सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र), ART सेंटर (एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी केंद्र) और अनुमंडलीय अस्पताल (एसडीएच) बनमनखी का भी किया गया भ्रमण जहाँ मॉडल पीपीटीसीटी केंद्र का अवलोकन किया तथा ट्रक चालकों, महिला यौनकर्मियों, गर्भवती महिलाओं, युवाओं और अन्य उच्च जोखिम समूहों (HRGs) से संवाद व साक्षात्कार किया। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया द्वारा जिले में नियमित रूप से गर्भवती महिलाओं की शत प्रतिशत एचआईवी एवं सिप्लिस जांच एवं लक्षित समुदायों के बीच व्यापक प्रचार प्रसार पर बल दिया। वहीं जिला संचार एवं सूचना पदाधिकारी तथा जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी, पूर्णिया ने बताया कि जिले में एचआईवी एड्स की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। आईटीसीटी, पीपीटीसीटी, एसएसके एवं एआरटी केंद्रों के माध्यम से समय पर जांच एवं परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है तथा एआरटी केंद्र पर पंजीकृत संक्रमित व्यक्तियों को निःशुल्क जीवनरक्षक दवाएं प्रदान की जा रही हैं। साथ ही टीआई परियोजनाओं के माध्यम से समुदाय के उच्च जोखिम समूहों तक पहुंच सुनिश्चित की जा रही है। जिले में जनमानस के बीच एचआईवी/एड्स विषय पर जागरूकता हेतु सघन प्रचार-प्रसार भी बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से लगातार किया जा रहा है। जीएमसीएच पूर्णिया के एआरटी सेंटर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सोरभ ने बताया कि एआरटी केंद्र में पंजीकृत सभी लाभार्थियों को सभी आवश्यक सेवाएं – जीवनरक्षक दवाएँ, वायरस लोड जाँच समेत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का कार्य जिला टीम द्वारा किया जा रहा है।
राष्ट्रीय टीम ने जिले में एचआईवी एड्स की रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रयासों एवं नवाचार की सराहना की और कहा कि समुदाय की सक्रिय भागीदारी एवं स्थानीय संस्थाओं का सहयोग एचआईवी एड्स नियंत्रण के लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभा रहा है। टीम ने आशा व्यक्त की कि एनएसीपी भेज-VI के अंतर्गत पूर्णिया जिला एचआईवी एड्स की रोकथाम और नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान देगा। इस अवसर पर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के पदाधिकारी श्री मिथिलेश कुमार पाण्डेय, पीपीटीसीटी सलाहकार, यूनिसेफ, जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी, एआरटी केंद्र जीएमसीएच के प्रभारी डॉ सौरभ कुमार, जिले की स्वास्थ्य स्वास्थ विभाग की पूरी टीम, प्रभारी जिला आईसीटीसी पर्यवेक्षक, परियोजना कर्मीगण, समुदाय सदस्यगण एवं सभी हितधारकों का विशेष आभार व्यक्त किया गया, जिनके सहयोग से यह दौरा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस दौरान एआरटी चिकित्सा अधिकारी डॉ सौरभ कुमार, कॉउंसेलर प्रीति कुमारी, सीएससी मुकुल कुमार चौधरी (सीएलएच), लैब टेक्नीशियन प्रियदर्शी कुमार आदि उपस्थित रहे।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें