पूर्णिया बिहार 22अप्रैल25* पूर्णिया में बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह की तैयारियां पूरे शबाब पर
मोहम्मद इरफान कामिल यूपीआजतक पूर्णिया बिहार की ख़ास खबर।
पूर्णिया बिहार। बाबू वीर कुंवर सिंह स्मारक संघ, पूर्णिया द्वारा आयोजित ‘बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह’ को ऐतिहासिक और भव्य बनाने की तैयारियाँ जोरों पर हैं। पूर्व सांसद श्री आनंद मोहन स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं और 20 व 21 अप्रैल 2025 को लगातार अलग-अलग जिलों में दौरा कर रहे हैं। इस दौरे का उद्देश्य कार्यक्रम की सफलता के लिए जनसंपर्क, संवाद और समर्थन सुनिश्चित करना है।
20 अप्रैल को आनंद मोहन का पूरा दिन बेहद व्यस्त और जनसंवाद से भरा रहा। उन्होंने सुबह 10 बजे गमैल में नाश्ते के साथ शुरुआत की, फिर क्रमशः मुरलीचंदवा, आलमनगर (जहाँ उन्होंने स्व. दिलीप कुमार सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह से विस्तृत चर्चा की), खावन, ईटहरी, बड़गांव, खुरहान, शाहपुर (ग्वालपाड़ा), चन्दसारा, खाड़ा, बुधमा, शहजादपुर, बिसनपुर, और अंत में दिघ्घी में रात्रिभोज के साथ दिन का समापन किया।
21 अप्रैल को भी आनंद मोहन का दिन जनसम्पर्क और बैठकों में व्यस्त रहा ।कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वाह्न 11:30 बजे धमदाहा दक्षिण टोला से हुई जहाँ वे राघव बाबू की पत्नी के मातमपुर्सी में शामिल हुए । इसके बाद दोपहर 12:30 बजे पुरन्दाहा में वार्ड सदस्य छोटू सिंह के आवास पर, 2:30 बजे कुंवारी में राहुल सिंह के निवास पर बैठक व भोजन, 3:30 बजे बजराहा में सिंटू सिंह के घर बैठक, 4:30 बजे माली में मानव सिंह उप मुखिया के आवास पर, संध्या 5:30 बजे कटिहार के गामी टोला में विशाल राणा के आवास पर, 6:30 बजे शिवपुरी में मुनी बाबू के आवास पर और अंत में रात्रि 7:30 बजे कटिहार के राज हाता स्थित संजय सिंह के निवास पर बैठक और रात्रि भोज का आयोजन हुआ।
इस पूरे दौरे में आनंद मोहन के साथ कई प्रमुख और प्रभावशाली चेहरे भी उपस्थित रहे, जिनमें चंदन सिंह, बुल्ला सिंह, ललन सिंह, अरविन्द सिंह,माधव सिंह,आशीष सिंह, अवधेश सिंह, राजासिंह, अमित सिंह, किशोर कुमार विमल, सहित अन्य सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता शामिल हैं, जो समारोह की सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
समारोह की ताकत को और व्यापकता देने के लिए आनंद मोहन के बड़े पुत्र व शिवहर से विधायक चेतन आनंद भी मैदान में उतर चुके हैं। उनका विशेष कार्यक्रम पूर्णिया के शक्तिनगर , एवं सुख नगर शीतला मंदिर में आयोजित की गई जहां सभी वर्ग एवं उम्र के लोगों ने शिरकत किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी सहमति दी। यह आयोजन सिर्फ एक समारोह नहीं, बल्कि बिहार की गौरवशाली विरासत, वीरता और स्वाभिमान का उत्सव बनने जा रहा है।
इस महत्त्वपूर्ण आयोजन के संयोजक माधव सिंह हैं, जो बाबू वीर कुंवर सिंह स्मारक संघ, पूर्णिया की ओर से पूरे आयोजन की कमान संभाले हुए हैं।
यह विजयोत्सव केवल अतीत का स्मरण नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को प्रेरित करने का संकल्प है – जिसमें एक बार फिर गूंजेगा वीर कुंवर सिंह का जयघोष।
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 अप्रैल 25* क्रम में 55.500 लीटर देशी शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
नई दिल्ली22अप्रैल25पासपोर्ट के पुलिस वेरिफिकेशन को लेकर बदला नियम,
मथुरा 22 अप्रैल 25*जनसुनवाई*