पूर्णिया बिहार 21 फरवरी 25,*विवेक लाठ बने विश्व हिंदू रक्षा संगठन के सीमाँचल अध्यक्ष*
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णियाबिहार।विश्व हिन्दू रक्षा संगठन की महत्वपूर्ण बैठक आज राष्ट्रीय सलाहकार किशोर कुमार के आवास पर रखी गयी! जिसमे प्रदेश समेत जिला स्तर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल थे।इस मौके पर पटना दानापुर निवासी संतोष कुमार श्रीवास्तव जी को पटना जिला सचिव बनाया गया। वही पुर्णिया के समाजसेवी विवेक कुमार लाठ(सोनू) जी को सीमांचल अध्य्क्ष का दायित्व सोपा गया।
विवेक कुमार लाठ की छवि ज़िले में तेज तर्रार हिन्दूवादी की हैं।और वह कई संगठनों से जुड़ के सामाजिक कार्य करते आ रहें हैं। जबकि संतोष श्रीवास्तव पटना के एक सामाजिक कार्यकर्ता है जिनके कार्यो को देखते हुए प्रदेश पदाधिकारी के अनुमोदन पर उन्हें ये दायित्व दिया गया ।पुर्णिया पहुंचे संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें धर्म और समाज की सेवा के लिए ये जिम्मेदारी दी गयी है जिसे मैं पूरी निष्ठा से निभाऊंगा, वही पुर्णिया के सामाजिक कार्यकर्ता विवेक लाठ जी को भी पूरे सीमांचल की जिम्मेवारी सोपि गयी है। इस मौके पर विवेक जी ने कहा कि धर्म और समाज ओर राष्ट्र के लिए उनका जीवन समर्पित है और मैं पूरी जिम्मेदारी से धर्म और समाज के लिए तत्पर रहूंगा।दोनों नवनियुक्त पदाधिकारी को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्णिया जिला अध्य्क्ष सोनू सिंह,उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह,नंदन श्रीवास्तव, रवि मंडल,कुन्दन भगत समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
शिवहर25फरवरी25*बिहार पुलिस सप्ताह के तहत साइबर जागरूकता कार्यक्रम के तहत आम जनता को किया जागरूक*
गोरखपुर25फरवरी25*CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना!!*
बीजापुर25फरवरी25*23 लाख रुपए के ईनामी 4 माओवादी सहित कुल 9 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया.