December 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 20 नवंबर 24*मनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 7 आसमान से चांद सितारे भी पूर्णिया की सर जमीन को जगमग आएंगे ।

पूर्णिया बिहार 20 नवंबर 24*मनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 7 आसमान से चांद सितारे भी पूर्णिया की सर जमीन को जगमग आएंगे ।

पूर्णिया बिहार 20 नवंबर 24*मनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 7 आसमान से चांद सितारे भी पूर्णिया की सर जमीन को जगमग आएंगे । रौनक से बाहर के लोग जलवा अफरोज होंगे संजीव मिश्रा ।

यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल ।

पूर्णिया बिहार । गरीबों का मसीहा बेबसों का सहारा मुजलिमों का हमदर्द हर लम्हा जरूरतमंदों को कंधे से कंधा मिलकर साए की तरह चलने वाला अज़ीम शख्सियत पैनोरमा स्पोर्ट्स 7 के चेयरमैन व सदर इज्जत मांआब व लाएके ऐहतराम संजीव मिश्रा अपनी नेक जज्बात व ख्यालात की बुनियाद पर आसमानों की बुलंदियों तक पहुंचते नजर आ रहे हैं उन्होंने अपनी जिंदगी का हर लम्हा समाज की फलाह बहबुद‌ व नौजवानों का बेहतर जिंदगी के लिए कमर बसता है। आज उनकी ऐखलाक व किरदार की खुशबू न केवल सीमांचल ही नहीं देश की फिजाओं में महक रही है यह हकीकत है कि हर शख्स मर्द हूं या महिलाएं एक झलक संजीव मिश्रा साहब की दीदार को बेताब नजर आ रहे हैं । उन्होंने कई तरह के खेलों का आयोजन कर आज उन्होंने जो खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया है वह काबिले तारीफ है आज देशवासी खास तौर पर बिहार के लोग आदरणीय संजीव मिश्रा के बताए हुए मार्गो पर चले या फिर अमल करें तो यकीनन पुनः देश सोने की चिड़िया कहलायगी।
गौर तलब है कि 22, 23, 24 नवंबर को पूर्णिया की सर जमीन को चांद सितारे भी सजदा करने पर मजबूर होंगे। और अपने खूबसूरत रोशनियों से पूर्णिया की धरती जगमगाएंगे
तो लिए हम सब मिलकर आदरणीय संजीव मिश्रा की नेकअदाओं को ख्यालात को सैल्यूट करें सलाम करें और उनकी हिम्मत अफजाई के लिए 22, 23, 24 नवंबर को उनके बताए हुए मजलिसों व महफिलों में शिरकत कर बाबू संजीव मिश्रा का हौसला को बुलंद करें ताकि देश में उनकी अदाओं की खुशबू फिजाओं में महकती रहे यही उनकी आखिरी ख्वाहिश है तमन्ना है दिल की आरजू है। बड़े ही अदब वह ऐहतराम के साथ उन्होंने क्या कहा आगे सुनिए।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.