पूर्णिया बिहार 20 नवंबर 24*निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम, अगले वर्ष आरम्भ होगी नागरिक विमान-सेवा – संतोष कुशवाहा।
यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल।
पूर्णियां बिहार।समेत सीमांचल वासियों के लिए केंद्र सरकार की यह बड़ी सौगात है।एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पोर्टा केबिन आधारित टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है।इसके निर्माण पर 45.45 करोड़ की लागत आएगी और यह निर्माण चार महीने में पूरी होगी।आशय यह है कि वर्ष 2025 के उत्तरार्ध में पूर्णियां एयरपोर्ट से नागरिक विमानन सेवा की शुरुआत हो जाएगी। निर्माण की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है।आभार, माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, आपके प्रयास से सपने को मिल रही है उड़ान।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने मंगलवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण का टेंडर जारी होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पूर्णियां एयरपोर्ट से विमान सेवा आरम्भ कराने की दिशा में सतत प्रयासरत रही है। तकनीकी कारणों से अड़चने आई और बिलंब भी हुआ लेकिन 24 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री की एएआई और रक्षा मंत्रालय तथा राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ चूनापुर एयरपोर्ट पर हुई बैठक के बाद सभी बाधाएं समाप्त हो गई।4.73 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट पर चाहरदीवारी निर्माण का कार्य आरंभ हो चुका है।श्री कुशवाहा ने कहा कि पूर्णियां एयरपोर्ट अत्याधुनिक होगा और इसका निर्माण अगले 40 वर्षों की जरूरत को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।
श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार काम मे विश्वास करती है।कहा कि बीते 10 वर्षों में उन्होंने बतौर सांसद दर्जनों बार सदन में एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया और एक दर्जन से अधिक बार नागरिक उड्डयन मंत्री और एएआई के अधिकारियों से मिलकर अपनी बातों को रखा जिसका सुखद परिणाम दिखने लगा है।श्री कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोग हवा-हवाई बातें करते हैं और क्रेडिट लूटने में माहिर हैं, ऐसे लोग केवल सब्जबाग दिखा सकते हैं, विकास न तो उनके एजेंडे में था और न ही आज है।श्री कुशवाहा ने कहा कि पूर्णियां का विकास माननीय मोदी जी और माननीय नीतीश जी के प्रयास से ही होगा और हो रहा है।
More Stories
ROHTAS30अगस्त25*कई पुलिस पदाधिकारियों का हुआ तबादला, सासाराम यातायात थाना को मिली नई जिम्मेदारी*
पूर्णिया बिहार30अगस्त 25*डिफेंस कॉलोनी में अभिषेक यादव के घर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
पूर्णिया बिहार 29 अगस्त 25* पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज 44 मामले की सुनवाई की गई