पूर्णिया बिहार 20 अप्रेल 25*विधायक निधि से निर्मित पक्की सड़क का विधायक ने क्या उद्घाटन
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार । पूर्णिया गुलाबबाग नगर के वार्ड संख्या 35 विश्वास नगर में विधायक निधि से निर्मित पक्की सड़क का उद्घाटन स्थानीय नागरिकों के साथ विधायक विजय खेमका ने किया। उद्घाटन स्थल पर स्थानीय वार्ड पार्षद लखेन्द्र साह, भाजपा बूथ अध्यक्ष मुन्ना पासवान, जगदीश चौहान, अध्यक्ष पवन सहनी, नेत्री सीमा झा ने श्रीफल तोड़ा। इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए कहा इस मुख्य सड़क का पक्कीकरण होने से अब आमजन को आने-जाने में काफी सुविधा होगी। एनडीए की सरकार में विगत दस सालों में पूर्णिया के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अत्यधिक विकास हुआ है। विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तथा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के अगवानी में क्षेत्र के समग्र विकास के लिए आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी एवं पूर्णिया को विकसित पूर्णिया बनाया जायेगा। उद्घाटन समारोह में स्थानीय नागरिकों के साथ भाजपा नेता चंदन पासवान बिजय माझी संजय मिश्रा प्रमोद केशरी मुन्ना ठाकुर जयकिशन साह पप्पू कमती सत्यनारायण पासवान पारस कुमार जनार्दन रजक मीडिया प्रभारी पप्पू कुमार और बड़ी संख्या में महिला मोर्चा की नेत्री उपस्थित थी |
More Stories
किशनगंज बिहार20अप्रैल25*बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का किया गया पुतला दहन।
दिल्ली20अप्रैल25*पानी की किल्लत होगी दूर*
कानपुर नगर20अप्रैल25*हवा में डगमगाया CM योगी का हेलिकॉप्टर , अचानक बदल गई दिशा … कराना प़डा लैंडिंग*