पूर्णिया बिहार 2 मार्च 25*सफल उद्भेदन करते हुए हत्या कांड में संलिप्त एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार 27 जनवरी 25 को पूर्णिया जिले के सरसी थानान्तर्गत बुढ़िया धनकट्टा नहर से पानी में तैरता हुआ एक महिला की लाश मिली थी। जिस महिला की पहचान चुनचुन कुमारी, उम्र 28 वर्ष, पिता किशुनदेव यादव, सा०-रहरिया थाना भरगामा, जिला अररिया के रूप में होने के उपरान्त इनके भाई के द्वारा सरसी थाना में अपनी बहन की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के नीयत से लाश को नहर में फेंक देने का मामला प्रतिवेदित कराया गया था। उक्त कांड के सफल उदभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सरसी, पु०अ०नि० मनीष चन्द्र यादव एवं अपर थानाध्यक्ष पु०अ०नि० आयूष राज के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
गठित टीम के द्वारा उक्त घटना का मानवीय/तकनीकी/वैज्ञानिक आधार पर अनुसंधान करते हुए हत्या में शामिल चुनचुन कुमारी के भैसुर मिथिलेश कुमार, पिता स्व० झारी यादव, सा०-रहरिया, थाना भरगामा, जिला अररिया को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी उपरान्त पुछ-ताछ के क्रम में अभियुक्त मिथिलेश कुमार के द्वारा बताया गया कि दिनांक-20.01.2025 को अपने छोटे भाई राजदीप यादव के कहने पर अपने बहनोई के साथ मिलकर राजदीप यादव की पत्नी चुनचुन कुमारी की हत्या कर लाश को नहर में फेक दिया गया था। अभियुक्त मिथिलेश कुमार के निशानदेहीं पर हत्या के घटनास्थल (बैरख नहर, थाना रानीगंज) से मृतका चुनचुन कुमारी का पर्स बरामद किया गया है। इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*