पूर्णिया बिहार 2 जनवरी 25* मनोरमा ग्रुप के प्रबंधक निर्देशक ने क्रिकेट मैच का फीता काटकर किया आगाज़।
मोहम्मद इरफान कामिल ब्यूरो प्रमुख यूपी आजतक पूर्णिया बिहार।
पूर्णिया बिहार । सुपौल छातापुर के राजेश्वरी पश्चिम पंचायत में राजेश्वरी ओपी के समीप गुरुवार को पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजीव मिश्रा ने राजेश्वरी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित शानदार टूर्नामेंट मैच का आगाज़ फिता काटकर के किया।
इस मौके पर बिहार केसमाजसेवी एवं हरदिल अज़ीज़ रहनुमा
संजीव मिश्रा का पुरजोर इस्तकबाल राजेश्वरी युवा क्रिकेट क्लब के आयोजन समिति के अध्यक्ष सोनू झा सम्राट ने महकता हुआ फूलों का मामला पहनाकर खैर मकदम किया।
मौके पर श्री संजीव मिश्रा ने कहा छातापुर विधानसभा क्षेत्र में
प्रतिभागियों की कोई कमी नहीं है यहां के लोग अमन चैन पसंद है भाई चारगी को हमेशा गले लगाते हैं यही वजह कर छातापुर गंगा जमुना की तहज़ीब के मानिंद है।यहां के खिलाड़ी शानदार खेल का मुजहेरा कर अपना परचम लहरा कर अपने माता-पिता एवं समाज के नाम को देश-दुनिया में रौशन कर सकते हैं
इसके लिए हम सभी को खिलाड़ियों के मदद के लिए आगे आना होगा।
संजीव मिश्रा ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के आयोजन से समाज में भाईचारा मोहब्बत एवं सभी लोगों से दिलदार का भी एक जरिया है.
राजेश्वरी पश्चिम पंचायत में आयोजित भव्य टूर्नामेंट मैच राजेश्वरी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित मैच के पहले दिन गुरुवार को उधमपुर बनाम मंगलवारा टीम के बीच खेला गया जिसमें मंगलवारा की टीम ने पहले टांस जीतकर के पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया खबर लिखे जाने तक दोनों टीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी-गेंदबाजी करने में जुटे हुए
थे । राजेश्वरी पश्चिम पंचायत में आयोजित राजेश्वरी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में मुख्य रूप से पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजीव मिश्रा, राजेश्वरी क्रिकेट क्लब के आयोजन समिति के अध्यक्ष सोनू सम्राट,हरी मिश्रा,सोना झा, कन्हैया, अनंत, संजीव ठाकुर, मोनू मिश्रा,विकास कुमार,विक्की, अरुण, विनय मंडल,बाबूल, ईश्वर, दिनकर, प्रशांत मिश्रा,पियुष व अन्य कई लोग व स्कूली बच्चे शामिल थें।
More Stories
हल्द्वानी04जनवरी25*यह दीक्षांत समारोह एक ज्ञान परिश्रम और साधना प्राप्त सभी उपलब्धियों का उत्सव है-राज्यपाल
अयोध्या04जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
अयोध्या 04जनवरी25*लेखपालों ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन