पूर्णिया बिहार 2 अगस्त 25*भीष्ण सड़क दुघर्टना, जयनारायण मंडल के दुःख निधन अत्यंत अफ़सोस नाक /संजीव मिश्रा
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। बीते कल सुपौल जिला के सिमराही बाजार में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में छातापुर प्रखंड के मधुबनी पंचायत, वार्ड संख्या-08 निवासी श्री देबु मंडल जी के दामाद जयनारायण मंडल के दुःखद निधन की सूचना बेहद अफ़सोस नाक है।
आज यथासंभव काउंसिल के संरक्षक एवं पूर्णिया पनोरमा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संजीव मिश्रा जी ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी तथा तत्काल ₹10,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की।
पूर्णिया पनोरमा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव मिश्रा जी ने मृतक के अहले खानदान को हर मोमकीन मदद का यकीन देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा यथासंभव परिवार उनके साथ खड़ा है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें।
More Stories
मिर्जापुर: 3अगस्त 25 *बाढ़ की विभीषिका से लोगों में हाहाकार*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *सावन के आखिरी सोमवार के लिए जाने वाले कांवरियों की सेवा में बरसाए पुष्प, बांटा अल्पाहार*
पूर्णिया बिहार 2 अगस्त 25* डीएम से मिलकर पूर्व सांसद ने एयरपोर्ट व अन्य विकास परियोजनाओं पर किया चर्चा