पूर्णिया बिहार 19 मार्च25*पूर्णिया के छह साइकिलिस्ट बच्चे नेपाल में ले रहे हैं माउंटेन बाईक का प्रशिक्षण।
यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। नेशनल माउंटेन बाइक प्रतियोगिता के लिए चयनित साइकिलिस्टों को नेपाल के प्रशिक्षक के द्वारा नेपाल के धरान शहर के पहाड़ों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें शामिल बच्चे है
प्रणव प्रवीण
यश देव
अंशुमान झा
रानी कुमारी
लाडली कुमारी
खुशबू कुमारी
इन सभी बच्चो को नेपाल के प्रशिक्षक श्री के सी कृष्णा के द्वारा कड़ा प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें सभी बच्चो को ऊंची चढ़ाई करवाया जा रहा है जिसमें खराब सड़क भी शामिल है। खड़ी चढ़ाई जो 15 किलोमीटर सीधी चढ़ाई है को साइकिल से पर करना है, तो कभी इतनी ही ऊंची जंगल के रास्ते से दौड़ते हुए चढ़ाई करनी पड़ती है।पिछले तीन दिनों से यह अभ्यास विजय शंकर सचिव साइकिलिंग एसोसिएशन पूर्णिया के देखरेख में चल रहा है और आगे दो दिन और चलेगा उसके बाद सभी साइकिलिस्ट सड़क मार्ग से साइकिल चलाते हुए पूर्णिया के लिए प्रस्थान करेंगे।
विदित है नेशनल माउंटेन बाइक प्रतियोगिता इसी माह में 28 तारीख से 31 तारीख तक हरियाणा के पंचकूला में है, और यह उसी के मद्देनजर किया जा रहा है। इसबार नेशनल में मेडल के आस में सभी प्रतिभागी यह कड़ा प्रशिक्षण ले रहे है। मेडल अगर बिहार को मिलता है तो यह बिहार का पहला मेडल होगा।
More Stories
संभल10अप्रैल25 आशा कार्यकत्री गांव में घूमकर ये देखती है कि ऐसा कौन व्यक्ति है जो ज्यादा बीमार है
लखनऊ 10अप्रैल25 आज से भाजपा का गांव-गली-वार्ड चलो अभियान शुरू,घर-घर जाएंगे कार्यकर्ता,सरकार की गिनाएंगे उपलब्धियां*
बिहार10 अप्रैल25 एक माह से कॉल रिसीव नहीं कर रही थी गर्लफ्रेंड..