पूर्णिया बिहार 19 दिसंबर 24* निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आजतक चैनल से पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार आज दिनांक 19 दिसंबर 2024 को आदर्श रामानंद मध्य विद्यालय घरवाली के प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें
पूर्णिया बिहार।काफी दिनों से गढ़बनैली के लोगों की जांच शिविर की मांग पर न्यू मदरकेयर नर्सिंग होम के सौजन्य से आदर्श रमानंद मध्य विद्यालय गढ़बनैली में आयोजित निशुल्क सेवा स्वास्थ्य शिविर में लगभग पंद्रह सौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
नि:शुल्क सेवा शिविर का विधिवत उद्घाटन दीप रोशन कर संयुक्त रूप से नगर परिषद अध्यक्ष छाया कुमारी, उपाध्यक्ष सुभाष कुमार साह,डॉ माधुरी कुमार डॉक्टर नीलू भगत डॉक्टर अमित कुमार एवं प्रधानाध्यापक जलज लोचन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मिट्ठू यादव, वार्ड सदस्य एवं शिक्षक एवं एम आर मौजूद थे।
स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य के बारे में अध्यक्ष छाया कुमारी, उपाध्यक्ष सुभाष कुमार साह, मिट्ठू यादव। ,बच्चा रोग विशेषज्ञ ,डा मधुर कुमार, दांत रोग विशेषज्ञ डा अमित कुमार, प्रसव विशेषज्ञ डा नीलू भगत एवं प्रधानाध्यापक जलज लोचन ने लोगों के समक्ष विस्तृत जानकारी दिया।
स्वास्थ्य शिविर में प्रेशर जांच,काउन्टर, पूछताछ काउंटर, मुफ्त दवाई वितरण काउंटर के अलावे यूनिसेफ द्वारा बच्चों को देने वाले मुफ्त खेल का सामान का काउंटर लगा हुआ था। शिविर में आदर्श रामानंद मध्य विद्यालय गढ़बनैली के बारह सौ तथा कस्तूरबा विद्यालय के एक सौ छात्र छात्राएं मौजूद थे। जांच शिविर में सबसे ज्यादा मामले डायबिटीज के थे। इस मौके पर समाज के बुद्धिजीवी गणपति निधि एवं समाज से जीवन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मुफ्त शिविर आयोजन से इलाके में काफी खुशी के लहर है यह पहला मौका है कि इस तरह का बड़े पैमाने पर मुफ्त शिविर लगाकर लोगों का जांच एवं दवाइयां दी गई जो काफी सराहनीय साबित हुआ शिविर में नगर परिषद कस्बा के मुख्य पार्षद कुमारी छाया एवं उपमुख पार्षद सुभाष कुमार साह एवं डॉक्टर ने यूपी चैनल के पूर्णिया बिहार के केब्यूरो से क्या कहा आगे सुनिए।
More Stories
फतेहपुर14अक्टूबर25*निचली गंगा नहर में मगरमच्छ को देख मचा हड़कंप
लखनऊ14अक्टूबर25*राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले मुख्यमंत्री योगी का बड़ा गिफ्ट*
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-