पूर्णिया बिहार 19 अप्रैल 25*कस्बा विधानसभा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की ख़ास खबर।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के गढ़बनेली ठाकुर बाड़ी में सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में कस्बा विधानसभा के सभी प्रखंडों से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता सम्मेलन का मुख्य अतिथि अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह थे। अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचते ही मौजूद कार्यकर्ताओं ने माला और गुलदस्ता देकर उनका पुरजोर स्वागत किया। इस मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी ने जो देश में विकास का काम किया वह एक तारीखी मिसाल है। पत्रकारों के पूछे जाने पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव में कमल का फूल लहराएगा और एनडीए की सरकार बनेगी। पूर्णिया जिला के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मनोज कुमार सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि किस विधानसभा से कौन किस विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार होंगे, यह आला कमान तय करेंगा। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास हुआ है और विकास की लहर है। इस सम्मेलन में कार्यकर्ता ने जोर देकर कहा कि हर हालत में कस्बा विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार होना चाहिए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कस्बा विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया तो निश्चित तौर कमल फूल खिलेगा । इस सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद लोगों ने मांग किया कि, कस्बा से किसी युवा को भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाए, इस सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकड़ो के तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे।
More Stories
गोरखपुर 19अप्रैल25*के वक्फ़ नंबर 67 की पूरी दास्ताँ (पार्ट-2)*
भोपाल9अप्रैल25 की सरकारी कॉलोनी में बना दी मजार, सोता रहा प्रशासन.
लखनऊ19अप्रैल2025*25 अप्रैल की सुबह दिखेगा आसमान में ‘स्माइली फेस’, एक दुर्लभ खगोलीय नज़ारा