पूर्णिया बिहार 19 अप्रैल 25**एक सप्ताह में करे सभी लंबित प्रपत्र की ऑनलाइन
इंट्री,विशेष सर्वेक्षण के कार्यों में लाए तेजी: डीएम
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। कुन्दन कुमार,भा०प्र० से० जिला पदाधिकारी पूर्णिया की अध्यक्षता में दिनांक-17.04.2025 को महानंदा सभागार में बिहार विशेष भू-सर्वेक्षण की प्रगति की समीक्षा हेतु भू-सर्वेक्षण के सभी कर्मियों के साथ बैठक की गई।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में ऑफलाइन के माध्यम से कुल 154863 प्रपत्र 2 प्राप्त हुआ है जिसमें से 105369 प्रपत्र 2 की ऑनलाइन इंट्री कर दी गई है जबकि 49494 प्रपत्र 2 अभी भी लंबित पाया गया। लंबित प्रपत्र 2 में सबसे ज्यादा अमौर में 8559 तथा वैसा अंचल में 8410 प्रपत्र 2 लंबित पाया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा लंबित प्रपत्र 2 पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी शिविर प्रभारियों को प्रपत्र 2 एवं प्रपत्र 5 को एक सप्ताह का समय देते हुये सर्वेक्षण कार्य में गति प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र 2 अपलोडिग एवं प्रपत्र-5 की ऑन लाईन इन्ट्री हेतु सर्वेक्षण शिविर प्रभारी को कैम्प-मोड में अपलोड करने का सख्त निदेश देते हुए एक सप्ताह का समय दिया गया।
समीक्षा के क्रम में प्रथम चरण के बनमनखी अंचल के कुल 04 (चारों शिविरों) में कुल राजस्व ग्राम-87, जिसमें किस्तवार पूर्ण 87 ग्राम खानापुरी पूर्ण-82 ग्राम, आई पीएम वितरण 67 गाँव, प्रपत्र-12 पूर्ण-63 गाँव, प्रपत्र 18-53 गाँव, प्रपत्र-18 (क)-50 गाँव, प्रपत्र 19-50 गाँव, प्रपत्र-20-02 गाँव तथा शेष 09 गाँव प्रक्रियाधीन पाए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा इसे त्वरित गति से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी शिविर प्रभारियों को निदेश दिया गया कि अगर एक सप्ताह के अंदर आपके द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जाता है तो आपके विरुद्ध कार्रवाई हेतु विभाग को संसूचित कर दिया जाएगा।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित शिविर प्रभारियों तथा विशेष सर्वेक्षण अमीनो को निदेश दिया गया कि सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा तथा उनकी सेवा समाप्ति हेतु अचूक रूप से विभाग को प्रतिवेदित किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित कर्मियों को निदेश दिया गया कि विशेष सर्वेक्षण के कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा आफताब आलम, विशेष सर्वेक्षण अमीन, बैसा तथा सचिन श्रीवास्तव विशेष सर्वेक्षण अमीन, धमदाहा का कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर वेतन बन्द करते हुए स्पष्टीकरण पुछने का निदेश दिया गया।
इसी प्रकार विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी जलालगढ़ से प्रपत्र-2 की धीमी प्रविष्टि हेतु स्पष्टीकरण पूछने का निदेश जिला पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निदेश दिया गया कि कोई भी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। इस हेतु औचक निरीक्षण करने का निर्देश अपर समाहर्ता पूर्णिया को दिया गया।
बैठक में निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया,अपर समाहर्ता पूर्णिया, सभी शिविर प्रभारी तथा सभी विशेष सर्वेक्षण अमीन तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
गोरखपुर 19अप्रैल25*के वक्फ़ नंबर 67 की पूरी दास्ताँ (पार्ट-2)*
भोपाल9अप्रैल25 की सरकारी कॉलोनी में बना दी मजार, सोता रहा प्रशासन.
लखनऊ19अप्रैल2025*25 अप्रैल की सुबह दिखेगा आसमान में ‘स्माइली फेस’, एक दुर्लभ खगोलीय नज़ारा