पूर्णिया बिहार 18 सितंबर 25* पूर्णिया पहुंचे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
प्रेस क्लब अध्यक्ष नंद किशोर सिंह के आवास पर किया चरण पादुका अनुष्ठान
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। गौ मतदाता संकल्प यात्रा के तहत जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी का पूर्णिया आगमन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंद किशोर सिंह के चित्रवाणी स्थित आवास पर विधिवत चरण पादुका अनुष्ठान संपन्न किया और परिवार को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस दौरान नंद किशोर सिंह और उनकी धर्मपत्नी रंजना सिंह ने साथ मिलकर चरणपादुका पूजन किया। शंकराचार्य जी ने आवास में स्थित भव्य मंदिर में जाकर देवी-देवताओं का दर्शन भी किया।
शंकराचार्य जी के साथ उनकी यात्रा में शामिल 55 संन्यासीगण भी उपस्थित थे। उनके स्वागत में पुष्पवर्षा की गई और मोहल्ले समाज के सैकड़ों स्त्री-पुरुष इस धार्मिक अवसर के साक्षी बने।
अपने आशीर्वचन में शंकराचार्य जी ने कहा कि सनातन धर्म और गौ माता की रक्षा हेतु प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक और संकल्पित होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सनातनी परंपरा और सनातनी भावना हमेशा जीवित रहनी चाहिए। साथ ही ‘गौ मतदाता संकल्प यात्रा’ के उद्देश्य और सनातन मूल्यों की रक्षा के लिए चल रहे अपने राष्ट्रव्यापी अभियान की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर बाबा के सभी सहयोगियों के साथ-साथ राणा प्रताप सिंह, प्रभात कुमार सिंह, तौफीक आलम, छात्र जदयू उपाध्यक्ष किशन भारद्वाज, लालमोहन चौधरी, सुरेश सर्राफ, प्रदीप सर्राफ, मुरारी सिंह, आतिश सनातनी, अमित सिंह, प्रिंस कुमार, मृणाल कुमार, भरत कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान श्याम कमला भवन परिसर भक्ति और आध्यात्मिक वातावरण से गूंज उठा। शंकराचार्य जी के आगमन से उपस्थित जनसमूह में गहरी श्रद्धा और उत्साह का संचार हुआ।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह