पूर्णिया बिहार 18 सितंबर 25* दो अभियुक्त 2 देशी कट्टा, 1 पिस्टल के साथ गिरफ्तार/ S P
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट यूपीआजतक
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत
महोदया ने पूर्णिया में पदभार संभालते ही जो उन्होंने जनता से वादा किया था कि पूर्णिया भय मुक्त होगा, वह अब धीरे-धीरे जमीन पर दिखाई दे रहा है, पूर्णिया के चंपा नगर थाना प्रशासन की कामयाबी के मद्देनजर उन्होंने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चम्पानगर थाना के रात्रि गश्ती पदाधिकारी को समय 22:45 बजे व्हाट्सएप पर एक वीडियो के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति नाच में हथियार लेकर लहरा रहा है। पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत ने बताया कि प्राप्त वीडियो के संबंध में वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए उक्त वीडियो का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु स्थानीय चौकीदार से संपर्क किया तो पता चला कि जीतिया हाट में सुभाष ऋषि, उम्र 25 वर्ष, पिता बिन्देश्वरी ऋषि , लंकेश कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता अरुण ऋषि दोनों साकिन जीतिया हाट धमैली, वार्ड नं0 2, थाना चम्पानगर, जिला पूर्णियाँ के द्वारा उक्त वीडियो के माध्यम से ग्रामीणों का भयादोहन कर रंगदारी वसूली जा रही थी। उक्त संबंध में छापामारी दल के साथ घटनास्थल पर 17 सितंबर को पहुँचकर उक्त दोनों अभियुक्तों के पास से क्रमशः 2 देशी कट्टा, 1 पिस्टल, 7 जिन्दा कारतूस, 13 खोखा एवं 04 मोबाईल बरामद करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा