पूर्णिया बिहार 18 जनवरी25*दो अभियुक्त को एक पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। विशेष गश्ती के क्रम में थानाध्यक्ष मुफस्सिल पूर्णिया को बेलौरी चौक के समीप गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक काले रंग के बुलेट से आर्म्स के साथ मरंगा की ओर से आनेवाले हैं।
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम एन०एच० 31 स्थित साधना पेट्रोल पम्प माधोपाड़ा बाईपास के समीप वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया वाहन चेकिंग के क्रम में एक बुलेट मोटरसाइकिल रजि0नं0- (BR11BH-4941) जिसपर दो व्यक्ति सवार पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किये जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः लड्डू अंसारी, उम्र 25 वर्ष, पिता-मो० ईजराइल अंसारी, सा० ओली टोला, वार्ड नं0 04, थाना मधुबनी, जिला- पूर्णियाँ एवं मो० जावेद आलम, उम्र 24 वर्ष, पिता मो० आजीम आलम, सा० मिल्की, वार्ड नं0 10, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ बताया। जब उनकी विधिवत तलाशी ली गई तो उनके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल एवं एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया गया। तत्पश्चात दोनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
पूछ-ताछ के क्रम में खुलासा किया गया कि बरामद पिस्टल नीरज यादव, उम्र 23 वर्ष, पिता-मनोज यादव, सा० कटहा, वार्ड नं0 09, थाना के० नगर, जिला पूर्णियाँ से खरीदे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर नीरज यादव को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें