पूर्णिया बिहार 17 नवंबर24 *ग्रा० शिशवा, हल्दी बाड़ी में अवैद्य खाद निर्माण को लेकर की गई छापामारी।
बनमनखी थाना को गुप्त सूचना मिली कि ग्रा० शिशवा, हल्दी बाड़ी में अवैद्य खाद का निर्माण किया जा रहा है।
यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल।
पूर्णिया पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णियों के निर्देशानुसार अनुमंड यहल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बनमनखी एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, बनमनखी के द्वारा उक्त सूचना के सत्यापन एवं अवैद्य उर्वरक के बरामदगी हेतु ग्रा० शिशवा, हल्दी बाड़ी स्थित गोदाम में छापामारी किया गया तो छापामारी के कम में गोदाम से 41 बोरा पोटाश तथा महेन्द्रा पिकअप वैन रजिस्ट्रेशन नं0-BR43GA7630 पर लदे 80 बोरा पोटाश, 350 खाली नमक का बोरा, आयरन आक्साइड (खाली) 17 पॉकेट, तथा भरा हुआ 02 पॉकेट, डिजिटल वजन मापने वाला एक मशीन, एक बेलचा बरामद किया गया। तत्पश्चात उक्त उर्वरक को जब्त करते हुये उसकी जब्ती सूची-सह-जिम्मेनामा तैयार कर स्थानीय खुदरा विक्रेता जयगुरू फर्टिलाइजर प्रो० अरूण यादव अनु० सं०-DL21109022492259 थाना बनमनखी के
जिम्मेनामा पर अगले आदेश तक सुरक्षित रखने हेतु दिये जाने की कार्रवाई की जा रही है। चूँकि मामले में उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 के तहत आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के सुसंगत धारा काउल्लंघन होता दृष्टिगोचर हुआ, ऐसे में संबालक श्री शंकर कुमार गुप्ता, पिता रंजीत प्रसाद गुप्ता, सा०-बनमनखी, वार्ड
नं0-09, थाना-बनमनखी, जिला पूर्णिया, वाहन चालक मुकेश कुमार, पिता गोविन्द यादव, सा० खुरदा, कचहरी टोला, वार्ड नं0-08, थाना-कुमारखंड, जिला-मधेपूरा एवं संचालक द्वारा बुलाए गए लेवर मंजेश कुमार, पिता-हरदेय शर्मा, सा०-धोकरधारा, वार्ड नं0 25, थाना बनमनखी, जिला पूर्णिया को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस सम्पूर्ण कार्रवाई में बनमनखी थाना के इंगित पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिकासराहनीय व प्रशंसनीय रही है बिहार पुलिस।
गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण ।
1. श्री शंकर कुमार गुप्ता, पिता रंजीत प्रसाद गुप्ता, सा०-बनमनखी, वार्ड नं0-09, थाना-बनमनखी, जिला पूर्णियाँ । 2. मुकेश कुमार, पिता-गोविन्द यादव, साकिन खुरदा, कचहरी टोला, वार्ड नं0-08, थाना-कुमारखंड, जिला-मधेपुरा। 3. मंजेश कुमार, पिता हरदेव शर्मा, सा० धोकरधारा, वार्ड नं0-25, थाना-बनमनखी, जिला पूर्णियाँ।
1. अवैद्य पोटाश-121 बोरा,
2. खाली नमक का बोरा-350 पीस,
छापामारी दल-
1. पु०नि० सह थानाध्यक्ष संजय कुमार, 2. पु०अ०नि० संतोष कुमार,
3. पु०अ०नि० विरेन्द्र कुमार यादव,
4. सशस्त्र बल सभी बनमनखी थाना। 5
. गीतांजलि सिंह अनु० कृषि पदा०.
6. कुमार सचिन कृषि समन्वयक
सह उर्वरक निरीक्षक।
More Stories
पूर्णिया9अगस्त25*आदिवासी भाई बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की बहुत बधाई ।*
पूर्णिया बिहार9अगस्त25* अवैध देह व्यापार कराने वाले 5 महिला सहित कुल 14 अभियुक्त गिरफ्तार ,
रोहतास9अगस्त25*थानाध्यक्ष को धमकाने वाला नकली IPS गिरफ्तार; फर्जी NSG कमांडो भी गिरफ्तार*