पूर्णिया बिहार 17 जनवरी 25* प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णियाँ के नेतृत्व में पूर्णियाँ जिला को नशा मुक्त करने की दिशा में पूर्णियाँ पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर लगातार मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 17. 01.2025 को जलालगढ़ थानान्तर्गत अहिलगाँव चौक के पास पुलिस पदाधिकारी द्वारा वाहन जाँच किया जा रहा था। वाहन जाँच के दौरान एक कार जिसका रजि० नं0 BR11AC-7165 के चालक को तलाशी देने हेतु डिक्की खोलने के लिए कहा गया तो चालक बहाना बना कर डिक्की खोलने से इनकार कर दिये। तत्पश्चात विधिवत कार एवं व्यक्ति की तलाशी ली गई तो कार की डिक्की से कुल 300 बोतल (300×100 ml) = 30 लीटर प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप एवं व्यक्ति के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया। तत्पश्चात बरामद प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप, मोबाइल एवं कार को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त शबाज आलम, उम्र 30 वर्ष, पिता अयूब आलम, सा० नीज गेहुंआ, वार्ड नं0 11, थाना जलालगढ़ जिला पूर्णियाँ को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पूछ-ताछ के क्रम में अभियुक्त द्वारा मादक पदार्थ कोडिनयुक्त कफ सिरप के तस्करी के Backwarb/forward linkage का खुलासा किया गया है। जिस संबंध में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी-
in so ol for ope atan, the the fige, and typ 1. शबाज आलम, उम्र 30 वर्ष, पिता जिला पूर्णियाँ। अयूब नीज वार्ड नं0 11, थाना जलालगढ़
बरामदगी-
1. प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप-300 बोतल (300×100 ml) = 30 लीटर
2. मोबाइल-01
3. कार-01 (रजि० नं० BR11AC-7165)
छापामारी दल-
1. पु०अ०नि० सारिका कुमारी, जलालगढ़ थाना।
2. स०अ०नि० सरफराज आलम, जलालगढ़ थाना।
3. गृहरक्षक/392568 पम्मा पासवान, जलालगढ़ थाना।
4. गृहरक्षक/392541 चन्दन पासवान, जलालगढ़ थाना।
More Stories
देवशयनी एकादशी 6 जुलाई रविवार भगवान विष्णु के धाम से आज के दर्शन
वाराणसी6जुलाई25*साइबर ठगों ने महिला से 81 लाख रुपये बैंकों खातों में ट्रांसफर कराकर गायब*
मोहाली पंजाब6जुलाई25*बिक्रम सिंह मजीठिया को बड़ा झटका, मोहाली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत