पूर्णिया बिहार 17 अप्रैल25 *बिहार के लाल रवि रंजन B2B सेवाएं के प्रतिष्ठित किताब से नवाजे गए
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। बिहार के लाल, रवि रंजन द्वारा स्थापित Dhobi G को Startup Mahakumbh 2025 में ‘Startup महारथी (B2B सेवाएं)’ के प्रतिष्ठित खिताब से नवाजा गया। यह सम्मान 5 अप्रैल 2025 को भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित Startup Mahakumbh Recognition Ceremony के दौरान प्रदान किया गया।
यह मान्यता एक गहन बहु-स्तरीय मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद मिली और इसे केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पियूष गोयल ने प्रदान किया। इस अवसर पर देशभर के नवप्रवर्तकों, निवेशकों और उद्यमी नेताओं की उपस्थिति रही।
पियूष गोयल ने कहा:
“महारथी वह है जो भारत की स्टार्टअप क्रांति में एक निपुण योद्धा और योगदानकर्ता है। Startup Mahakumbh के हर एक प्रतिभागी, हर एक प्रदर्शक—ये सभी भारत की नवाचार यात्रा के महारथी हैं।”
यह पुरस्कार Dhobi G को भारत के laundry-tech क्षेत्र में अग्रणी के रूप में स्थापित करता है। कंपनी की प्रमुख सेवा DhobiG Campus—कॉलेजों और छात्रावासों के लिए एक पूरी तरह से आउटसोर्स की गई, टेक-इनेबल्ड लॉन्ड्री सेवा—देश भर के संस्थानों में तेज़ी से अपनाई जा रही है।
Dhobi G ने अब तक 4 लाख से अधिक वस्त्र प्रोसेस किए हैं और 14 लाख लीटर से अधिक पानी की बचत की है। SRM University जैसे संस्थानों में इसकी सफलता की मिसाल देखने को मिलती है।
रवि रंजन की कहानी बिहार के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है।
उनका प्रारंभिक जीवन अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड स्थित कठुआ गाँव में बीता, जहाँ उन्होंने तीसरी कक्षा तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वे पूर्णिया चले गए, जहाँ उन्होंने चौथी कक्षा से आगे की पढ़ाई पूरी की। आगे की उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने चेन्नई में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।
चेन्नई में ही रवि की मुलाकात अंकुर और दक्ष से हुई। छात्रावास में रहते हुए जब वे खुद बार-बार लॉन्ड्री की समस्याओं से जूझते रहे—मिश्रित कपड़े, देर से डिलीवरी, खोए हुए ऑर्डर—तो उन्होंने ठान लिया कि इसका समाधान निकालेंगे। यही से Dhobi G की शुरुआत हुई।
रवि रंजन ने कहा:
“मैंने कभी नहीं सोचा था कि कठुआ जैसे गाँव से निकलकर दिल्ली के स्टार्टअप महाकुंभ में महारथी बनूंगा। यह पुरस्कार न सिर्फ मेरा है, बल्कि हर उस युवा का है जो सपने देखता है और उन्हें हकीकत में बदलने का हौसला रखता है।”
Startup Mahakumbh 2025, जिसमें 2.3 लाख से अधिक विज़िटर्स और हज़ारों स्टार्टअप्स ने भाग लिया, का आयोजन FICCI, ASSOCHAM, nasscom, TiE, IVCA और Bootstrap Foundation द्वारा किया गया था। DPIIT द्वारा समर्थित यह आयोजन भारत के नवाचार-आधारित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*