November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 16 नवंबर24 *वाहन चेकिंग के दौरान एक टाटा सफारी,लोडिड पिस्टल सहित 01 युवक गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार 16 नवंबर24 *वाहन चेकिंग के दौरान एक टाटा सफारी,लोडिड पिस्टल सहित 01 युवक गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार 16 नवंबर24 *वाहन चेकिंग के दौरान एक टाटा सफारी,लोडिड पिस्टल सहित 01 युवक गिरफ्तार।

पूर्णिया जिले के मधुबनी थानान्तर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय के सीधे निर्देशन एवं नियंत्रण में कार्यरत विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल को इस आशय की गुप्त सूचना मिली कि थाना चौक की तरफ से एक उजला रंग का टाटा सफारी वाहन से एक व्यक्ति देशी ऑटोमेटिक पिस्टल लेकर वनभाग चौक की ओर जा रहा है। इस सूचना को विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल के प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा मधुबनी थाना क्षेत्र में तत्समय क्रियाशील / भ्रमणशील गश्ती दल के प्रभारी पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष, मधुबनी थाना से साझा की गई। तत्पश्चात, थानाध्यक्ष के आदेशानुसार, गश्ती दल उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु भूतहा चौक के पास पहुँची और विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल के साथ संयुक्त रूप से वाहन जाँच प्रारम्भ किए। कुछ ही समय बाद, मंडाली चौक की ओर से एक उजला रंग का टाटा सफारी वाहन, निबंधन संख्या BR19P2071 आता हुआ दिखाई दिया। उक्त वाहन को पुलिस बल के द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो उक्त वाहन का चालक गाड़ी लगाकर उससे निकलकर भागने की चेष्टा किया. किन्तु उसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया। पूछताछ में उक्त पकडे गए व्यक्ति की पहचान सोनू कुमार, उम्र 28 वर्ष, पिता कुलदीप यादव, साकिन झिटकिया, थाना अरार, जिला मधेपुरा के रूप में हुई।
तत्पश्चात, तलाशी नियमों का अनुसरण करते हुए उक्त वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें से एक लोडेड देशी ऑटोमेटिक पिस्टल मैगजीन सहित और मैगजीन में 6 अदद जिन्दा कारतूस तथा सोनू कुमार के बदन की तलाशी में उनके जेब से एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया, जिसे विधिवत जब्त कर लिया गया। उक्त सोनू कुमार से जब्त आग्नेयास्त्र के संबंध में कागजात की माँग की गई तो वह न तो कागजात प्रस्तुत कर सका और न ही संतोषजनक जवाब दे सका।
अंततः अवैध आग्नेयास्त्र और कारतूस रखने के आरोप में सोनू कुमार, उम्र 28 वर्ष, पिता कुलदीप यादव, साकिन झिटकिया, थाना अरार, जिला मधेपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
इस सम्पूर्ण कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक महोदय के सीधे निर्देशन एवं नियंत्रण में कार्यरत व मधुबनी थाना क्षेत्रान्तर्गत तत्समय भ्रमणशील / क्रियाशील विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल और मधुबनी थाना का गश्ती दल की भूमिका सराहनीय रही। इनके सामूहिक प्रयासों और बेहतर तालमेल, समन्वय और सामंजस्य की बदौलत अभियुक्त को लोडेड आग्नेयास्त्र व कारतूस सहित गिरफ्तार किया
जा सका है।
गिरफ्तारी व्यक्ति का विवरण :-
1. सोनू कुमार, उम्र 28 वर्ष, पिता कुलदीप यादव, साकिन झिटकिया, थाना अरार, जिला मधेपुरा
बरामद सामान :-
1. एक उजला रंग का टाटा सफारी वाहन, निबंधन संख्या BR19P2071 2. एक लोडेड ऑटोमेटिक पिस्टल मैगजीन सहित, जिसके मैगजीन में 6 जिन्दा गोली पाया गया 3. एक एंड्रॉयड मोबाइल, दो सिम लगा हुआ
छापामारी दल :-
1. पु०अ०नि० परमानन्द पासवान, विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल
2. पु०अ०नि० दिव्य प्रकाश, विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल
3. पु०अ०नि० राज नारायण सिंह, मधुबनी थाना 4. सिपाही-789 मोनू कुमार, विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल
5. सिपाही-672 संजीत कुमार, विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल
6. सिपाही-668 अरूण कुमार, विशेष मोटरसाइ‌किल गश्ती दल
7. सिपाही-843 सूरज कुमार, विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल
8. सिपाही-805 राजा कुमार, विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल
9. गृहरक्षक-6936 पवन कुमार यादव 10. गृहरक्षक-10526 बिन्देश्वरी मंडल
11. मधुबनी थाना का अन्य सशस्त्र बल।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.