October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 16 जुलाई 25* संजीव मिश्रा ने छातापुर के लक्ष्मीपुर खूंटी में चलाया जनसंपर्क अभियान, बदलाव की अपील की*

पूर्णिया बिहार 16 जुलाई 25* संजीव मिश्रा ने छातापुर के लक्ष्मीपुर खूंटी में चलाया जनसंपर्क अभियान, बदलाव की अपील की*

पूर्णिया बिहार 16 जुलाई 25* संजीव मिश्रा ने छातापुर के लक्ष्मीपुर खूंटी में चलाया जनसंपर्क अभियान, बदलाव की अपील की*

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ चैनल

पूर्णिया बिहार। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ने बुधवार को छातापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर क्षेत्र की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
जनसंपर्क के दौरान श्री मिश्रा ने कहा कि छातापुर क्षेत्र वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहा है। यहाँ के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार और सुरक्षा जैसी सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि सरकारें आईं और गईं, लेकिन छातापुर की तस्वीर नहीं बदली। अब समय आ गया है कि जनता को खुद आगे बढ़कर परिवर्तन की भूमिका निभानी होगी।
श्री मिश्रा ने गांव के कई वार्डों में जाकर स्थानीय लोगों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनके दुख-दर्द को जाना। लोगों ने बिजली की अनियमित आपूर्ति, खराब सड़कों, बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा व्यवस्था की दुर्दशा और चिकित्सा सुविधाओं की कमी जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठाए।
उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है तो वे छातापुर को एक विकसित और आत्मनिर्भर विधानसभा क्षेत्र के रूप में बदलने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से आग्रह किया कि वे बदलाव की इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाएं और क्षेत्र के भविष्य को सशक्त बनाने में सहयोग करें।
जनसंपर्क के दौरान वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी वर्ग और युवाओं की भी सक्रिय उपस्थिति रही। लोगों ने संजीव मिश्रा के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें एक आशा की नई किरण बताया।

Taza Khabar