August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 16 जुलाई 25*पेंशनर्स दिवस पर गोष्ठी का आयोजन! प्रबंधक राजीव रंजन

पूर्णिया बिहार 16 जुलाई 25*पेंशनर्स दिवस पर गोष्ठी का आयोजन! प्रबंधक राजीव रंजन

पूर्णिया बिहार 16 जुलाई 25*पेंशनर्स दिवस पर गोष्ठी का आयोजन! प्रबंधक राजीव रंजन

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक न्यूज़ चैनल

पूर्णिया बिहार।युको बैंक की पूर्णिया शाखा द्वारा पेंशनर्स दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में राज्य सरकार और बैंक पेंशनर्स बड़ी संख्या में भाग लिए. पेंशनर्स को सम्बोधित करते हुए वरीय शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने कहा कि बैंक द्वारा प्रतिवर्ष 15 जुलाई को पेंशनर्स दिवस मनाया जाता है और उनके समस्याओं से अवगत होकर उन्हें दूर किया जाता है. उन्होंने पेंशनर्स के लिए चालू युको आशा पेंशन स्कीम कि जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में पेंशनर्स को 20 लाख रुपये कि मुफ्त बीमा योजना कि सुविधा दी जाती है.इस अवसर पर बोलते हुए बिहार राज्य युको बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के राज्य सहायक सचिव ए के बोस ने कहा कि बैंक पेंशनर्स को इस दिवस पर बुलाकर यह एहसास दिलाया गया कि अभी भी हम बैंक का हिस्सा हैँ. उन्होंने बैंक के ग्राहक सेवा कि तारीफ करते हुए कहा कि पेंशनर्स या अन्य ग्राहकों को इस बैंक से उत्तम ग्राहक सेवा प्राप्त होती है.
इस अवसर पर बोलते हुए चंद्र शेखर झा ने कहा कि पेंशनर्स के लिए आशा योजना एक बहुत ही अच्छी योजना है जिसका लाभ सभी पेंशनर्स को लेना चाहिए.
प्रबंधक अरबिंद कुमार ने भी पेंशनर्स को सम्बोधित किया. इस अवसर पर पेंशनर्स अशोक तिवारी, अरुण मोहन सोम,राजेंद्र चौहान,मनोज कुमार प्रसाद, गोपाल दास, ललन पाण्डेय, संजय कुमार रेनू, गणेश लाल यादव,शम्भू नाथ ठाकुर, अरविन्द कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, अधिकारी राकेश कुमार, रीना सिंह, सहायक आशीष कुमार झा, विशाल चौधरी, सुभाष चंद्र आज़ाद भी उपस्थित थे.इस अवसर पर वरिष्ठ राज्य सरकार पेंशनर अरविन्द कुमार सिंह को शाल देकर सम्मानित किया गया.

Taza Khabar