पूर्णिया बिहार 16 अप्रैल 25 सदर विधायक ने नगर आयुक्त को शीघ्र ही जल निकासी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार । पूर्णिया शहर के विभिन्न वार्डों में जल जमाव की समस्या को देखते हुए विधायक विजय खेमका ने नगर आयुक्त को नगर निगम द्वारा खरीदे गए दर्जन भर से अधिक छोटे बड़े पंपसेट के माध्यम से शीघ्र जल निकासी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । उन्होंने एनजीओ द्वारा नाले की सफाई, कचरा उठाव, फॉगिंग और कीटनाशक छिड़काव जैसे कार्यों को सक्रियता से कराने की बात कही।साथ ही एनजीओ की मनमानी पर लगाम लगाने और सम्मानित वार्ड पार्षदों को वार्ड क्षत्रफल के अनुसार मानवबल उपलब्ध कराने का सुझाव भी दिया।विधायक ने बताया कि वर्तमान में 5 बड़े नालों का निर्माण कार्य बुडको द्वारा आरंभ हो चुका है।स्ट्रोम ड्रेनेज वॉटर सिस्टम योजना के तहत राशि प्राप्त होते ही नये छोटे बड़े नालों का निर्माण कर मुख्य नालों से जोड़ा जाएगा। जिससे शहर को जल जमाव से मुक्ति मिल सकेगी।विधायक ने कहा मुख्यमंत्री शहरी समग्र योजना के अंतर्गत 25 सड़कों का टेंडर बुडको द्वारा पूरा कर लिया गया है।जिसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। विधायक ने यह भी कहा शहर को जाममुक्त बनाने हेतु PWD द्वारा तीन स्थानों पर एस्केलेटर युक्त फुट ओवर ब्रिज का सर्वे किया गया है। साथ ही जनता चौक रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण की रेलवे विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है ।एनडीए की सरकार में पूर्णिया का काफी विकास हुआ है।विधायक श्री खेमका ने कहा पूर्णिया को सुविधायुक्त तथा विकसित बनाना मेरा संकल्प है
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें