पूर्णिया बिहार 15 सितंबर25*कसबा प्रखंड के पूर्व प्रमुख एवं भावी प्रत्याशी मोहम्मद इरफान आलम गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां कस्बा प्रखंड के पूर्व प्रमुख एवं कसबा विधानसभा के भावी प्रत्याशी मोहम्मद इरफान आलम को कसबा थाना द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इरफान आलम ने फेसबुक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने और युवाओं को रोजगार देने बेरोजगारी दूर करने की मांग की थी।
गिरफ्तारी के बाद, इरफान आलम के समर्थकों की भीड़ कस्बा थाने के बाहर जमा हो गई। जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि प्रशासन ने उन्हें गिरफ्तार किया है और कहा है कि प्रधानमंत्री की सभा समाप्त होने तक वे थाने पर ही रहेंगे।
इस मामले में कसबा प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सरदार और अंचलाधिकारी रीता कुमारी मौके पर मौजूद हैं और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। यह घटना पूर्णिया में प्रधानमंत्री की सभा के मद्देनजर हुई है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होने वाले हैं।
कस्बा प्रखंड के पूर्व प्रमुख मोहम्मद इरफान आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के मद्देनजर की गई है, ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे और कोई अप्रिय घटना न हो।
मोहम्मद इरफान आलम को कसबा थाना लाया गया है, जहां उन्हें तब तक रखा जाएगा जब तक प्रधानमंत्री की सभा समाप्त नहीं हो जाती। यह कदम प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा