May 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 15 मई 25 स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जिले में 34 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की रखीं गईं

पूर्णिया बिहार 15 मई 25 स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जिले में 34 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की रखीं गईं

पूर्णिया बिहार 15 मई 25 स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जिले में 34 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की रखीं गईं

आधारशिला
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट

15.52 करोड़ की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित 22.77 करोड़ रुपये के अन्य अस्पतालों का पूर्णिया को दिया गया उपहार
01 जून से नए अस्पताल भवन में लोगों को मिलेगी सभी स्वास्थ्य सुविधा : स्वास्थ्य मंत्री

 

पूर्णिया बिहार। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा पूर्णिया जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़हरा कोठी से पूर्णिया जिले में 01 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 01 मातृत्व और नवजात शिशु देखभाल यूनिट, 02 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य सहित 08 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया। इसके साथ साथ स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में 34 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शुरू करने की आधारशिला रखीं गईं। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा लोगों को अपने नजदीकी क्षेत्र में आसानी से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके इसका विशेष ध्यान रखते हुए लोगों को नजदीकी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बिहार सरकार की योजना को शत प्रतिशत पूरा करने का ऐलान किया गया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा बी. कोठी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 01 नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य अस्पतालों का उद्घाटन किया गया। इसके साथ साथ स्वास्थ्य मंत्री द्वारा पूर्णिया जिले के 01 मातृत्व एवं नवजात शिशु देखभाल यूनिट, 02 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और 08 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के उद्घाटन की शुरुआत किया गया। इसके साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा पूर्णिया जिले के विभिन्न प्रखंडों में लोगों को आसानी से नजदीकी अस्पताल से स्वास्थ्य सुविधा उठाने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों में 34 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई। इस दौरान श्री पांडेय के साथ पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका, रुपौली विधायक शंकर सिंह, बनबनखी विधायक श्रीकृष्ण ऋषिदेव, कसबा पूर्व विधायक अफाक आलम, सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास सहित अन्य जिला और प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

01 जून से नए अस्पताल भवन में लोगों को मिलेगी सभी स्वास्थ्य सुविधा : स्वास्थ्य मंत्री

अस्पताल का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बी. कोठी अस्पताल परिसर में 15.52 करोड़ की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन में सभी सुविधाओं की व्यवस्था को सुनिश्चित करते हुए 01 जून से स्थानीय लोगों को नए भवन में आसानी से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। इसके साथ साथ 02 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जियनगंज और अकबरपुर का भी उद्घाटन कर दिया गया है। दोनों अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण में 02.60 करोड़ रुपए की लागत से अस्पताल बनाया गया है। उसके अतिरिक्त मां और बच्चों की देखभाल के लिए 01 मातृ एव नवजात शिशु देखभाल इकाई की शुरुआत बनबनखी की गई है। इसके लिए 01 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से अस्पताल बनाई गई है। इसके अलावे गांवों में लोगों को आसानी से विभिन्न बीमारियों का इलाज आसानी से उपलब्ध कराने के लिए 08 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों की पूर्णिया जिले भर में शुरुआत की गई। इसके अलावा पूर्णिया जिले में लोगों को आसानी से चिकित्सकीय सहायता नजदीकी अस्पताल से प्राप्त करने के लिए जिले में 34 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की आधारशिला रखी गई है। इसके लिए 14 करोड़ 56 लाख 56 हजार रुपये की लागत से बनाई जाएगी जिसका स्थानीय लोगों द्वारा लाभ उठाते हुए आसानी से चिकित्सकीय सहायता का लाभ उठाया जाएगा।
सामान्य बीमारियों के उपचार के लिए महत्वपूर्ण है हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर :
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सभी प्रखंडों में प्रखंड स्वास्थ्य केंद्रों के अतिरिक्त 03-04 पंचायतों को मिलाकर एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाता है। इसके अलावा सामान्य बीमारियों के उपचार के लिए सभी क्षेत्रों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाई जाती है जहां स्थानीय लोगों को सामान्य बीमारियों का आसानी से उपचार, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए टीकाकरण जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। पूर्णिया जिले में ऐसे 34 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का आज शिलान्यास किया गया है। अगले 04 महीने के अंदर सभी शिलान्यास करने वाले अस्पतालों को बना लिया जाएगा। 04 महीने के बाद सभी 34 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी उद्घाटन करते हुए स्थानीय लोगों को संबंधित अस्पताल से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन 34 अस्पतालों के बाद बहुत जल्द जिले में और 72 अस्पतालों का भी शिलान्यास शीर्ष किया जाएगा। इसके लिए बिहार सरकार द्वारा 39 करोड़ 40 लाख रुपए की स्वीकृति कर दिया गया है। सभी अस्पतालों के निमिदा की प्रक्रिया चल रही है जो बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
सामान्य और लाचार व्यक्ति की सेवा है सरकार का लक्ष्य :
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार का मकसद आमजनों को सभी सुविधा आसानी से उपलब्ध कराने का है। सरकार का मकसद सामान्य और लाचार व्यक्ति को स्वास्थ सहायता के लिए किसी के सामने हाथ नहीं उठाना पड़े इसका है। सभी अस्पतालों में आसानी से उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अस्पताल में 152 तरह की दवा अभी उपलब्ध है। इससे बड़े अस्पतालों में मरीजों के उपचार के लिए 240 से अधिक तरह की दवा नियमित रूप से उपलब्ध रखी जाती है। सभी अस्पतालों में मरीजों को दवा निःशुल्क रूप से उपलब्ध कराई जाती है। सरकार की यह जिम्मेदारी है कि उनके क्षेत्र के सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध हो सके जिसका लोगों द्वारा लाभ उठाया जा सके और लोग स्वस्थ रह सकें।
05 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज आयुष्मान योजना के तहत लोगों को हो रहा उपलब्ध :
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बडे अस्पतालों में लोगों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना चलाई जाती है। आयुष्मान कार्ड द्वारा प्रत्येक परिवार को साल भर में 05 लाख रुपये तक के मुफ्त ईलाज कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। पूरे बिहार में अभी तक 03 करोड़ 75 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया जा चुका है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान आयुष्मान कार्ड के द्वारा गरीब लोगों के इलाज के लिए 1100 करोड़ रुपए भारत सरकार और बिहार सरकार द्वारा खर्च किया गया है। गरीब लोगों के इलाज में खर्च रुपये से स्थानीय लोगों को लाभ मिलते रहा है जिसका लाभ उठाकर संबंधित लाभार्थियों द्वारा सामान्य जीवनयापन आसानी से पूरा किया जा रहा है।
अस्पताल उद्घाटन के दौरान अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा लोगों को नजदीकी अस्पताल और उससे होने वाले लाभ की जानकारी दी गई जिससे कि लोगों को विभिन्न बीमारियों का आसानी से नजदीकी अस्पताल में उपचार उपलब्ध हो सके और लोग विभिन्न बीमारियों के ग्रसित होने से स्वास्थ्य और सुरक्षित रह सके।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.