November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 24*वाहन चेकिंग के दौरान दो सन्दिग्ध व्यक्ति यमाहा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 24*वाहन चेकिंग के दौरान दो सन्दिग्ध व्यक्ति यमाहा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 24*वाहन चेकिंग के दौरान दो सन्दिग्ध व्यक्ति यमाहा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार।

पूर्णिया से मो0 इरफान क़ामिल की रिपोर्ट यूपीआजतक

मरंगा थाना संध्या गस्ती पदाधिकारी कोआसूचना संकलन वाहन चेकिंग एवं विधि व्यवस्था संधारण ड्यूटी हेतु सशस्त्र बल के साथ थाना से प्रस्थान किये थे कि आसूचना संकलन के क्रम में सूचना मिली कि यमहा मोटरसाईकिल रजि0-BR-39AC-4617 पर सवार दो व्यक्ति हथियार की डिलीवरी देने हेतु नेवालाल चौक होकर मरंगा चौक ओर जानेवाला है सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुये एन०एच०-31 के समीप स्थित विक्की होटल के पास पहुंचकर नेवालाल चौक की ओर जानेवाले वाहनों का चेकिंग प्रारंभ किया गया तो वाहन चेकिंग के क्रम में देखे कि एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे रूकने का इशारा किया गया तो मोटरसाईकिल चालक मोटरसाईकिल घुमाकर तेजी से भागने का प्रयास किया जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्तियों कि विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में मोटरसाईकिल चालक पंकज मोदी के पहने हुये लोअर के बायें पॉकेट से एक रियलमी स्मार्ट फोन बरामद हुआ तथा सवार व्यक्ति अंकित कुमार के पहने हुये जिंस के दाहिने पॉकेट से एक खाली मैगजीन, दो मोबाईल एवं कमर से एक देशी पिस्टल (खाली मैगजीन लगा हुआ) बरामद किया गया। विदित है कि अवैध आग्नेयास्त्र रखना, परिवहन करना एक संज्ञेय अपराध है और इस आशय से अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को विधि सम्मत कारवाई करते हुये न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस सम्पूर्ण कारवाई में मरंगा थाना के इंगित पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका एवं नेतृत्व क्षमता सराहनीय एवं प्रशंसनीय रही है।
गिरफ्तारी :- 1. पंकज कुमार मोदी, पिता-बादल मोदी, सा०-कसबा मोदी टोला, वार्ड नं0-17, थाना-कसबा,
जिला-मुंगेर। 2. अंकित कुमार, पिता-संजीव गामी, सा०-कटिहार दुर्गा स्थान, थाना-नगर, जिला-कटिहार
बरामदगी-
1. देशी पिस्तौल-01
2. खाली मैगजीन-02
3. मोबाईल-03
4. एक यमहा मोटरसाईकिल रजिO-BR-39AC-4617
छापामारी दल :- . पु०अ०नि० विष्णुकांत मरंगा थाना।
1 2
. पु०अ०नि० ज्योति चौरसिया मरंगा थाना।
3. गृहरक्षक/39254 चंदन पासवान मरंगा थाना।
4. गृहरक्षक/352969 नीरज कुमार यादव मरंगा थाना।
5. गृहरक्षक / 10068 महेश्वर साह मरंगा थाना।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.