January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 15 जनवरी 26 ईमानदारी की मिसाल: श्री पार्थ गुप्ता को विदाई, प्रशंसा से नवाजा गया

पूर्णिया बिहार 15 जनवरी 26 ईमानदारी की मिसाल: श्री पार्थ गुप्ता को विदाई, प्रशंसा से नवाजा गया

पूर्णिया बिहार 15 जनवरी 26 ईमानदारी की मिसाल: श्री पार्थ गुप्ता को विदाई, प्रशंसा से नवाजा गया

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक

बिहार । पूर्णिया में श्री पार्थ गुप्ता (भा०प्र०से०) अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया के स्थानांतरण मुंगेर नगर आयुक्त के पद पर होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन पूर्णिया द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर जिला अतिथि गृह पूर्णिया में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर श्री राजेश कुमार (भा०प्र०से०) आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया एवं श्री अंशुल कुमार (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी पूर्णिया ने श्री पार्थ गुप्ता को पुष्प गुच्छ देकर सम्मान के साथ विदाई दी। इस दौरान सभी वरीय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारिगण मौजूद थे।
श्री पार्थ गुप्ता की ईमानदारी और सेवा भावना की प्रशंसा करते हुए आयुक्त और जिला पदाधिकारी ने कहा कि वे एक आदर्श अधिकारी थे जिन्होंने अपने कार्यकाल में किसी भी प्रकार की रिश्वत नहीं ली और लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहे। उनकी ईमानदारी और सेवा भावना को हमेशा याद रखा जाएगा। इस विदाई समारोह के मौके पर कस्बा नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार साह एवं समाजसेवी अनिल कुमार सहनेवी गुलदस्ता एवं चादर देकर एक जिंदा मिसाल कायम किया।

Taza Khabar