January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 14 फरवरी25*पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श का आयोजन।:दिलीप कुमार दीपक ।

पूर्णिया बिहार 14 फरवरी25*पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श का आयोजन।:दिलीप कुमार दीपक ।

पूर्णिया बिहार 14 फरवरी25*पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श का आयोजन।:दिलीप कुमार दीपक ।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार।जिला के 255 स्थापना दिवस मंरंगा स्थित सम्राट अशोक भवन के बगल में कई विभागों द्वारा अपना अपना स्टॉल लगाया गया था उसी में पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र का भी अलग स्टॉल था पुलिस अधीक्षक द्वारा संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र का प्रदर्शन काफी काबिले तारीफ रहा
गंगली ग्राम की एक पिता ने फूट-फूट कर रोते हुए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष बताया की उसकी नाबालिक बेटी को भगाने वाले बिट्टू सिंह की की दास्तां सुनकर वहां उपस्थित सारे लोग भावुक हो उठ डीएम एसपी ने उन्हें अस्वस्थ किया की इसी केंद्र के माध्यम से आपको न्याय मिल जाएगा
बिना किसी प्रचार प्रसार के इस केंद्र में आज तीन मामले आए सरसी थाना के चंपावती गांव का एक मामला उसमें डेढ़ साल की बच्ची की मां को एक दूसरे समुदाय की लड़के द्वारा जबरण भगाकर ले जाया गया तीसरा मामला विक्रम पत्ती हरदा का था यहां भी एक लड़की को लेकर भाग गया सभी मामलों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया गया