पूर्णिया बिहार 14 नवम्बर 24*विधायक निधि से निर्मित आधुनिक कला मंच का उद्घाटन सदर विधायक विजय खेमका ने रंगकर्मी के साथ मिलकर किया |
विधायक निधि से निर्मित आधुनिक कला मंच का उद्घाटन सदर विधायक विजय खेमका ने रंगकर्मी के साथ मिलकर किया | स्थल पर कलाकार मिथिलेश राय भाजपा नेता राजेश चौरसिया बूथ अध्यक्ष डब्लू पांडेय कुमार रंजन प्रध्यानाध्यपक अरशद आलम शिक्षक नम्रता प्रसाद ने श्रीफल तोड़ा | इस अवसर पर विधायक ने कहा रंगमंच कर्मी की मांग पर कला साहित्य एवं संस्कृति क्षेत्र में विकास के लिए कला मंच का निर्माण किया गया है | इस कला मंच का नाम बिहार विधानसभा के प्रथम स्पीकर लक्ष्मी नारायण सुधंसु जी की याद में कला मंच का नामकरण सुधांशु कलामंच रखा गया है । पूर्णिया के कला भवन का निर्माण साहित्यकार कवि कला प्रेमी महापुरुष लक्ष्मी नारायण सुधांशु जी ने कराया था। विधायक ने कहा विद्यालय के विकास एवं जनता की सुविधा हेतु जिला स्कूल में बेंच डेस्क बुक सेल्फ मुख्य सड़क के साथ वाकिंग ट्रेक डीलक्स शौचालय स्कॉट एंड गाईड में शौचालय डीएसए ग्राउंड में शौचालय का निर्माण विधायक निधि से हुआ है।खेल विभाग द्वारा जल्द ही खेल मैदान एवं स्टेडियम का सौन्दर्यकरण किया जायेगा। श्री खेमका ने कहा पूर्णिया विकास की ओर अग्रसर है तथा पूर्णिया को विकसित पूर्णिया बनाना मेरा संकल्प है | उद्घाटन कार्यक्रम में शशि साह बिजय माझी सचिन राय अमृत चौरसिया संजय मोहन प्रभाकर उमेश दास अशोक अग्रवाल राजेश जैन श्रवण साह.सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
बिहार 15/11/25*बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : मतगणना का पूर्ण विवरण 📢
पूर्णिया 14/11/25*पुलिस कर्मियों को आंसू गैस (Tear Gas) प्रयोग करने का एक मॉक ड्रिल कराया गया।