November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 24*राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चूनापुर तैयार।

पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 24*राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चूनापुर तैयार।

पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 24*राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चूनापुर तैयार।

पूर्णिया बिहार ।। स्थानीय स्तर पर लोगों को मिल रही विभिन्न प्रकार की आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा
-चूनापुर अस्पताल में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा हैं उपलब्ध
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 14 प्रकार की जांच की है व्यवस्था
विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए अस्पताल में उपलब्ध रहते हैं 151 प्रकार की दवाइयां
-चूनापुर अस्पताल में हर माह औसतन 350 से 400 लोगों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधा
-गर्भवती महिलाओं की प्रसव जांच एवं प्रसव सुविधा भी अस्पताल में उपलब्ध
पूर्णिया बिहार बदलते समय में सभी क्षेत्र के लोग विभिन्न चिकित्सकीय समस्या से ग्रसित हो जाते हैं। ऐसे में लोगों को तत्काल चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता होती है। शहर से दूर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इसके लिए बहुत कठिनाई का सामना करते हुए शहर का भ्रमण करना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आसानी से चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने में पूर्णिया जिले के के. नगर प्रखंड में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चूनापुर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने कहा कि के.नगर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर होने से स्थानीय लोगों को बहुत से चिकित्सकीय जांच और उपचार के लिए शहर का भ्रमण करने की जरूरत नहीं होती है। स्थानीय लोगों को आसानी से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सामान्य बीमारियों के उपचार के लिए ओपीडी से चिकित्सकीय परामर्श सुविधा का लाभ उठाते हुए विभिन्न बीमारियों की आवश्यक जांच एवं उपचार के लिए दवाई निःशुक्ल अवस्था में उपलब्ध हो जाती है। इसके साथ साथ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चूनापुर के संचालन से लोगों को गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच, प्रसव सुविधा, नवजात शिशु एवं बच्चों की स्वास्थ्य तथा टीकाकरण सुविधा, किशोर-किशोरियों एवं बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सुविधा, परिवार नियोजन साधन की सुविधा और स्थानीय लोगों को स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के लिए आमलोगों के लिए अस्पताल में योग/व्यायाम करने की सुविधा उपलब्ध है। इससे स्थानीय लोगों को सामान्य चिकित्सकीय सहायता के लिए प्रखंड और जिला सरकारी अस्पताल या प्राइवेट चिकित्सकों से ज्यादा पैसे खर्च करते हुए इलाज करवाने से छुटकारा मिल जाता है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर उपलब्ध सुविधा और लोगों को मिलने वाले लाभ को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चूनापुर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वाशन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणीकरण के लिए आवेदन किया गया है। इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा यूनिसेफ के जिला सलाहकार शिवशेखर आनंद द्वारा आवश्यक सहयोग से अस्पताल में उपलब्ध सुविधा का नियमित मूल्यांकन करते हुए सभी सुविधा अपडेट किया जा रहा है। बहुत जल्द राज्य स्तरीय स्वास्थ्य टीम द्वारा अस्पताल का विश्लेषण करते हुए अस्पताल को एनक्यूएएस प्रमाणीकरण करते हुए अस्पताल को नियमित क्रियान्वयन के लिए आवश्यक सहयोग राशि का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
चूनापुर अस्पताल में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा हैं उपलब्ध :
प्रमंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक (आरपीएम) कैशर इकबाल ने बताया कि लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए चूनापुर हेल्थ एंड वेलनेस में डॉक्टर केबिन, टीकाकरण कार्नर, लैब, योगा केंद्र, दवा काउंटर आदि उपलब्ध है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चूनापुर से गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच और प्रसव सुविधा के साथ साथ परिवार नियोजन के सभी अस्थायी सुविधा का लाभ आसानी से उपलब्ध हो जाता है। आसानी से चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के लिए अस्पताल में ही एक चिकित्सक और एक एएनएम के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध है जहां रहते हुए चिकित्सकों द्वारा स्थानीय लोगों को आसानी से चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 14 प्रकार की जांच की है व्यवस्था :
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के जिला नोडल अधिकारी सह जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि स्थानीय लोगों को आसानी से चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में विभिन्न बीमारियों की जांच के लिए 14 प्रकार की जांच सुविधा निःशुक्ल उपलब्ध है। इसमें गर्भावस्था जांच सुविधा, रूटीन यूरिन टेस्ट, ग्लूकोज टेस्ट, मलेरिया टेस्ट, एचआईवी टेस्ट, डेंगू टेस्ट, मल संदूषण के लिए वाटर टेस्टिंग, हेपेटाइटिस बी टेस्ट, फाइलेरिया टेस्ट वीडीआरएल सिफलिस टेस्ट, आयोडीन टेस्ट, हीमोग्लोबिन टेस्ट, कैंसर स्क्रीनिंग, बेसिलस एएफबी मरीजों की स्पुटम कलेक्शन टेस्ट सुविधा उपलब्ध है। संबंधित बीमारियों से ग्रसित मरीजों को स्थानीय स्तर पर आसनी से जांच कराते हुए आवश्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है जिससे कि लोगों को बहुत लाभ मिलता है।
विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए अस्पताल में उपलब्ध रहते हैं 151 प्रकार की दवाइयां :
डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि स्थानीय लोगों को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित करने के लिए अस्पताल में नियमित रूप से 151 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध रहती है। इसमें समान्य बीमारियों के साथ साथ गर्भवती महिला, नवजात शिशु और बच्चे, संचारी और गैर संचारी रोग से उपचार सुविधा की सभी दवाई शामिल रहते हैं जिसके लिए स्थानीय लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होती है। स्थानीय अस्पताल से उपचार सुविधा उपलब्ध होने पर लोगों को इसका बहुत लाभ मिलता है और लोग विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित और स्वस्थ रहते हैं।
चूनापुर अस्पताल में हर माह औसतन 350 से 400 लोगों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधा :
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चूनापुर की सीएचओ शालिनी साहा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल होने से लोगों को विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए प्रखंड या जिला अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ती है और स्थानीय अस्पताल से चिकित्सकीय सहायता का लाभ उठाते हैं। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चूनापुर में हर माह औसतन 350 से 400 विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों को इलाज सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। गंभीर मरीज होने पर फर्स्ट एड देते हुए प्रखंड या जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। स्थानीय अस्पताल से लोगों को ओपीडी द्वारा चिकित्सकीय परामर्श और दवाई, टेलीमेडिसिन सुविधा, बीपी, सुगर एवं हृदय रोग जांच सुविधा, मुख, स्तन एवं गर्भाशय कैंसर की जांच सुविधा, प्रसव से पहले एवं बाद में होने वाले जांच सुविधा, सामान्य प्रसव सेवा, टीकाकरण सुविधा, परिवार नियोजन सुविधा, वयोवृद्ध स्वास्थ्य सुविधा, मानसिक स्वास्थ्य सेवा आदि का लाभ मिलता है और लोगों द्वारा इसका लाभ उठाया जाता है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.