पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। बिहार सरकार के खेल विभाग, शिक्षा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत “मशाल” कार्यक्रम का समापन समारोह आज पूर्णिया के खेल भवन सह व्यायामशाला में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को खोजना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।
समापन समारोह के दौरान, जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) श्री राज कुमार गुप्ता और वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी सुश्री डेजी रानी, एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया ने एकल और टीम स्पर्धाओं के खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए।
यह प्रतियोगिता पूर्णिया जिले में 11 अगस्त 2025 से 14 अगस्त 2025 तक आयोजित की गई थी, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग 1080 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यह दिखाता है कि जिले में खेल के प्रति युवाओं का कितना उत्साह है।
खेल विभाग के निर्देश के अनुसार, सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मिलने वाली नगद पुरस्कार राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। यह कदम पारदर्शिता को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए उठाया गया है।
जिला खेल पदाधिकारी सुश्री डेजी रानी ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अब सितंबर माह में होने वाली राज्य स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में पूर्णिया जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि वे राज्य स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उन्होंने शिक्षा विभाग की पूरी टीम और सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया एवं बताया गया कि जिला पदाधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में पूरा आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा