August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा

पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा

पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा

पूर्णिया से मो0 इरफान कामिल की खास खबर यूपीआजतक

पूर्णिया बिहार। पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा गुरुवार को नवनिर्मित सिविल इन्क्लेव परिसर (एयरपोर्ट पूर्णिया) में श्री प्रत्यय अमृत विकास आयुक्त बिहार,श्री समीर कुमार सिन्हा सेक्रेट्री मिनिस्ट्री आफ सिविल एवैलेशन ,गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया, श्री विपिन कुमार चेयरमैन एएआई,आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया श्री राजेश कुमार,डीआईजी पूर्णिया, जिला पदाधिकारी पूर्णिया श्री अंशुल कुमार, पुलिस अधीक्षक पूर्णिया श्री स्वीटी सहरावत, विंग कमांडर इंडियन एयर फोर्स तथा संबंधित अधिकारियों के साथ किया गया।
विकास आयुक्त महोदय द्वारा विभागवार अब तक किए गए कार्यों की अद्यतन समीक्षा किया गया।
भू अर्जन विभाग के कार्यों की समीक्षा के क्रम में जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हवाई अड्डा एवं एप्रोच पथ के निर्माण के लिए दो फेज में जमीन अधिग्रहण किया गया है ।प्रथम फेज में 52.18 एकड़ एवं द्वितीय फेज में 15 एकड़ भूमि अधिग्रहण किया गया है।
इस प्रकार कुल 67.18 एकड़ भूमि अधिग्रहण किया गया है।
अधिग्रहित भूमि में 2.18 एकड़ भूमि एप्रोच पथ के लिए अधिग्रहण किया गया है।
प्रथम फेज के अधिग्रहित भूमि में कुल 75 रैयत मौजूद हैं। उनमें से चार रैयतों को 61 लख रुपए मुआवजा दे दिया गया है तथा शेष राशि 8.84 करोड लारा कोर्ट में जमा है।
द्वितीय फेज के अधिग्रहित भूमि में कुल 61 रैयत मौजूद हैं जिसमें कुल 21 करोड़ का राशि सन्निहित है ।उसमें से 23 रैयतों को 7.59 करोड़ रूपया मुआवजा दिया गया है। शेष रैयतों को मुआवजे की राशि देने हेतु त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
विकास आयुक्त महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया की भूमि अधिग्रहण मुआवजे से संबंधित रैयतों कैम्प मोड में भुगतान शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।
ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि चुनापुर पुल से शिव मंदिर तक सड़क निर्माण एप्रोच का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है। विकास आयुक्त महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देश दिया गया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी एप्रोच पथो का निर्माण कार्य निर्धारण एसओपी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित करें।
पथ निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया की प्रथम कल्वट का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। केवल फिनिशिंग का कार्य शेष है। विकास आयुक्त महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि संबंधित सभी एप्रोच पथ एवं मिटटी भराई का निर्माण कार्य समय सीमा के अंदर पूरा करना सुनिश्चित करें।
कल्वर्ट दो के बाद सड़क निर्माण पर wmm का कार्य किया गया है। उपस्थित कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया की कार्य में तेजी लाएं तथा अभिलंब डिस्पर्सल एरिया के सड़क निर्माण का कार्य निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।
भवन प्रमंडल के कार्यों की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता भवन द्वारा बताया गया कि पूर्णिया हवाई अड्डा के कुल 1706 मीटर में चहारदीवारी के निर्माण का कार्य किया जाना है। जिसमें 700 मीटर से अधिक चारदीवारी का कार्य निर्माण कर लिया गया है। उसने प्लास्टर एवं concer tina wire लगाने का कार्य 75% से अधिक कर लिया गया है।
विकास आयुक्त महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि जिन क्षेत्रों में प्लास्टर का कार्य पूरा कर लिया गया है। उसका रंग रोगन एवं शेष कार्यों का निष्पादन निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।
कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल द्वारा बताया गया कि फाउंडेशन वर्क का कार्य 10 मीटर तथा ब्रिक का कार्य 4 मीटर ऊंचाई में 110 मी० का कार्य एवं 8 मीटर ऊंचाई में 700 मी का कार्य शेष है।
विकास आयुक्त महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि भवन निर्माण से संबंधित सभी कार्यों का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करना सुनिश्चित करें।
विकास आयुक्त महोदय द्वारा इंडियन एयर फोर्स से संबंधित विषयों पर समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इंडियन एयर फोर्स से संबंधित कार्यों को आपस में समन्वय स्थापित कर जो भी इशू है उसे त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें।
एएआई कंस्ट्रक्शन की समीक्षा के दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि फॉल्स सीलिंग का कार्य त्वरित पूरा कर लिया जाएगा। टाइल्स लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है शेष कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा।
विकासआयुक्त महोदय द्वारा पूर्णिया हवाई अड्डे के विभिन्न निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया गया। उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने संबंधित कार्यों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में पूरा करना सुनिश्चितकरें।

Taza Khabar