पूर्णिया बिहार 13 मार्च 25*अवैध विदेशी शराब के विरुद्ध कसबा पुलिस की बड़ी करवाई ,
328.06 लीटर विदेशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्णिया । बिहार गुप्त सूचना के आधार पर पूर्णिया जिले के कसबा थाना पुलिस एवं तकनिकी शाखा दल (डी०आई०यू० टीम) पूर्णियाँ के साथ संयुक्त छापामारी कर कसबा थाना अन्तर्गत बरैटा बहियार से एक ट्रैक्टर में लदे ईंट के अन्दर छुपा कर रखा हुआ एवं ट्रैक्टर डाला के निचे बने बॉक्स से कुल 328.05 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है तथा शराब तश्करी में संलिप्त (1) अजय यादव पे० कैलाश यादव सा० गोसाई गॉव थाना गोपालपुर जिला भागलपुर मोबाईल नं०-9821710214 तथा वर्तमान पता ससुर भागवत मंडल सा० राधानगर वार्ड नं0-7 थाना कसबा जिला पूर्णियाँ को गिरफ्तार किया गया है साथ ही घटनास्थल से होण्डा मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। इस संदर्भ में कसबा थाना कांड सं0-76/25, दिनांक-13/03/2025 धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अन्तर्गत कांड अंकित अनुसंधान किया जा रहा है।
बरामदगी-
(1) कुल 328.05 लीटर विदेशी शराब बरामद
(2) एक होण्डा मोटरसाइकिल रजि० नं०-बी0आर011 बी0के0-1726
(3) आयसर कम्पनी का बिना रजि०नं० का ट्रैक्टर
गिरफ्तारी-
01. अजय यादव पे० कैलाश यादव सा० गोसाई गाँव थाना गोपालपुर जिला भागलपुर मोबाईल नं0-9821710214 तथा वर्तमान पता ससुर भागवत मंडल सा० राधानगर वार्ड नं0-7 थाना कसबा जिला पूर्णियाँ।
छापामारी दल-
(1) पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनवी
(2) पु०अ०नि० विजय कुमार
(3) पु०अ०नि० शिवम कुमार
(4) सि० 807 मनीष कुमार
(5) सि0511 छोटु कुमार
एवं तकनिकी शाखा दल (डी०आई०यू० टीम) पूर्णियाँ
More Stories
दिल्ली13मार्च25*दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षित ड्राइविंग हेतु किया लोगों को जागरुक।
मथुरा 13 मार्च 2025गिलट आभूषण व्यवसायी समिति मथुरा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन।
मथुरा 13 मार्च 2025*पुलिस प्रशासन का पैदल गश्त*