पूर्णिया बिहार 13 दिसंबर 24*प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक 15,12,24 को होगी*
यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार से इरफान मोहम्मद इरफ़ान कामिल
पूर्णिया बिहार इस बैठक में पूर्णिया के सभी प्राइवेट स्कूल्स भाग लेंगे संगठन के सचिव निकेश गिलगाल ने बताया कि अभी तक 200 से ऊपर प्राइवेट स्कूल गूगल फॉर्म भर चुके हैं जबकि ऑफलाइन से भी लगभग 200 स्कूल फॉर्म इस बैठक में आने के लिए भर रहे हैं कुल मिलाकर पूर्णिया के सभी प्रखंड के साथ-साथ सभी पंचायत में भी चलने वाली प्राइवेट स्कूल इस बैठक में शामिल होंगे । जिला प्रवक्ता राजेश कुमार झा ने बताया कि बैठक को फाइनल तैयारी को लेकर बृहस्पतिवार शाम तक वो वो आइटी कैम्पस में ही कार्यकारिणी समिति का बैठक देर शाम तक चला । बैठक का हर बिंदु और मुद्दे को लेकर कार्यकारी अध्यक्ष मनोरंजन कुमार सिंह ने अपनी बातों को बारीकी ढंग से रखा । और सारी बैठक के मुद्दे को लेकर जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर अजय सिन्हा को अवगत कराया । इस आम बैठक में सरकार द्वारा चलाया जा रहा प्राइवेट स्कूल पर नियमावली को लेकर चर्चा होगी ।जिसका समाधान हेतु शिक्षाविभाग से आवेदन लेकर संख्याबल के साथ बात होगी । आज की बैठक में मुख्य रूप से शामिल हुए संयोजक उदय शंकर प्रसाद सिंह जी, कार्यकारी अध्यक्ष मनोरंजन कुमार सिंह जी लालचंद भगत जी,जॉस डेनियल जी, जिला सचिव निकेश गिलगाल जी जिला प्रवक्ता सह कोषाध्यक्ष राजेश कुमार झा जी, जिला उपाध्यक्ष ऋतुराज आनंद जी, अमरनाथ मिश्रा जी , महासचिव जितेंद्र शाह जी, संयुक्त सचिव विनीत सिंह जी सह कोषाध्यक्ष बबलू झा जी, भारत कुमार शाह जी, शामिल हुआ ।
More Stories
*कानपुर देहात 30 जुलाई 2025*जिला कारागार कानपुर देहात का निरीक्षण किया गया।
रोहतास30जुलाई25*शिव गांधी की सवालों को अस्पष्ट जवाब नहीं दे सके प्रशान्त किशोर*
कानपुर नगर30जुलाई25*मा० कांशीराम चिकित्सालय में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का उद्घाटन*