पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25*स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर छात्र अपना लक्ष्य एवं भविष्य को बेहतर बना सकते हैं:
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत् जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पूर्णिया के अधिकारियों द्वारा लगातार शिक्षण संस्थानों में जा कर जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा संचालित सात निश्चिय योजनाओं की विस्तार से जानकारी विद्यार्थियों को दी जा रही है।
पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया एवं एसएनएसवाई महाविद्यालय पूर्णिया में जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत सहायक प्रबंधक वित्त निगम, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पूर्णिया द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना के बारे में गहन जानकारी दी गई।
सहायक प्रबंधक वित्त निगम जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पूर्णिया द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजनाओं का लाभ योग्य छात्र एवं छात्राओं को लेने के लिए प्रेरित किया गया।
सभी छात्र एवं छात्राओं से अपील किया गया की अधिक से अधिक संख्या में आर्थिक हल युवाओं के बल अंतर्गत बिहार सरकार के द्वारा संचालित योजना का लाभ उठाएं। ताकि इस योजना का लाभ लेकर छात्र अपने लक्ष्य एवं भविष्य को बेहतर बना सकते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जानकारी दी गई की बिहार सरकार के द्वारा विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऋण सुलभ कराने के उद्देश्य से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया गया है।
जिला के वैसे विद्यार्थी जो आर्थिक तंगी के कारण अपना आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, वे इस योजना के तहत लोन प्राप्त कर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
इस योजना के तहत विद्यार्थियों को 12 वीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए बिहार सरकार द्वारा अधिकतम चार लाख की राशि प्रदान करने का सरकार द्वारा प्रावधान है।
सहायक प्रबंधक वित्त निगम द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत वैसे बेरोजगार युवा एवं युवती जो मात्र इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हैं और जिनका उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है।उन्हें रोजगार ढूंढ़ने हेतु प्रत्येक माह 1000 रुपए अधिकतम 2 वर्ष तक दिया जाता है। साथ ही तीन माह का कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
कुशल युवा कार्यक्रम के तहत मैट्रिक/इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को तीन माह का कंप्यूटर, भाषा संवाद एवं व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है
More Stories
पटना13अगस्त25*नीतीश कैबिनेट में 30 एजेंडों पर मुहर, जेपी सेनानियों का पेंशन दोगुना, BLO की बल्ले-बल्ले*
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25* स्वर्ण पदक विजेता टीया झा का ब्रेन डिस्कवरी पब्लिक स्कूल में भव्य सम्मान
पूर्णिया बिहार 13अगस्त25*गंगा नदी के लगातार खतरे के निशान से ऊपर बहने से सहायक कारी कोशी नदी के पानी में भी वृद्धि हुई है।