October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 13 अक्टूबर 25*व्यय प्रेक्षक का जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा हरित क्लस भेंट कर स्वागत किया गया।

पूर्णिया बिहार 13 अक्टूबर 25*व्यय प्रेक्षक का जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा हरित क्लस भेंट कर स्वागत किया गया।

पूर्णिया बिहार 13 अक्टूबर 25*व्यय प्रेक्षक का जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा हरित क्लस भेंट कर स्वागत किया गया।

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक

पूर्णिया बिहार। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 के निमित्त व्यय प्रेषक महोदय एस० वेंकटेश, आई०आर०एस०, बिहार विधानसभा क्षेत्र अमौर, बायसी, कसबा एवं पूर्णिया तथा टगाडे नितिन मधुकरराव, आई०आर०एस०, जिनका विधानसभा क्षेत्र रुपौली, धमदाहा एवं बनमनखी‌ निर्धारित है।
उक्त दोनों प्रेक्षक महोदय का आगमन दिनांक 13/10/2025 को पूर्णिया में हो चुका है। दोनों प्रेक्षक महोदय का आवासन जिला परिषद, डाक बंगला,अतिथि गृह, पूर्णिया है।
व्यय प्रेक्षक महोदय के निर्देश के आलोक में सोमवार को व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग की समीक्षा बैठक की गई।
जिसमें कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं सहायक व्यय प्रेक्षक उपस्थित थे। इस कोषांग से संबंधित विस्तृत चर्चा के लिए मंगलवार दिनांक 14.10.2025 को समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में 11:00 बजे पूर्वाह्न में बैठक निर्धारित है।
उक्त दोनों व्यय प्रेक्षक महोदय के संपर्क नंबर क्रमशः
1. श्री एस० वेंकटेश- मोबाइल नंबर:- 8809011676
टेलीफोन नंबर:- 06454-241042,
2. श्री टगाडे नितिन मधुकरराव- मोबाइल नंबर-8271652468, टेलीफोन नंबर:- 06454-241043 है।
व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग से संबंधित कॉल सेंटर-सह-शिकायत केंद्र समाहरणालय स्थित एकीकृत कमान व नियंत्रण केंद्र, पूर्णिया में (24×7) कार्यरत है।
जिसका दूरभाष संख्या:- 06454-241555, 243000, 242310 है।
उक्त नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या पर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत आम नागरिक व्यय एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Taza Khabar