October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 13अगस्त25*गंगा नदी के लगातार खतरे के निशान से ऊपर बहने से सहायक कारी कोशी नदी के पानी में भी वृद्धि हुई है।

पूर्णिया बिहार 13अगस्त25*गंगा नदी के लगातार खतरे के निशान से ऊपर बहने से सहायक कारी कोशी नदी के पानी में भी वृद्धि हुई है।

पूर्णिया बिहार 13अगस्त25*गंगा नदी के लगातार खतरे के निशान से ऊपर बहने से सहायक कारी कोशी नदी के पानी में भी वृद्धि हुई है।

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ‌

पूर्णिया बिहार। जिस कारण नदी के तटवर्ती इलाकों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है।
जिस कारण अंचल रुपौली के कोयली सिमरा पूरब, कोयली सिमरा पश्चिम, भौवा प्रबल, विजय मोहनपुर, डोभा मिलिक, काॅप, लक्ष्मीपुर छर्रापटटी आदि पंचायत के लगभग 25 से ज्यादा गांवों में नदी का पानी खेतों में तथा निचले इलाकों में फैल गया है। जिससे वहां के लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
इसी क्रम में श्री अंशुल कुमार, भा0प्र0से0, जिला पदाधिकारी, पूर्णिया के द्वारा अंचल रूपौली के बनकटटा, अंझरी, टोपड़ा गाॅवों का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा बाढ़ प्रभावित सभी पंचायतों में सामुदायिक रसोई अविलम्ब संचालन करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारी को प्रभावित पंचायतों में जाकर अपने अपने विभाग से किए जाने वाले राहत कार्य त्वरित गति से करने का निर्देश दिया गया।
जल भराव के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय के समस्या के बारे में अंचल अधिकारी के द्वारा बताया गया जिस पर जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता पीएच डी धमदाहा को सभी प्रभावित पंचायतों में और अतिरिक्त चलंत शौचालय की व्यवस्था करवाने के लिए निर्देश दिया गया।
अंचल अधिकारी के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 04 चलंत शौचालय की व्यवस्था की गई है जिसका लाभ लोगों को मिला रहा है।
साथ ही जिला पदाधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपना अपना मेडिकल कैंप प्रभावित पंचायतों में अविलंब लगाए एवं मनुष्य /सर्प दस्त तथा पशु के उपयोग की दवाओं का वितरण भी करें साथ में अगर कही भी पशु चारा की समस्या है तो पशु चारा की उपलब्ध अविलंब कराना सुनिश्चित करें।
गांव गांव में घूम कर पशु चिकित्सक के द्वारा पशुओं का इलाज कराने का कार्य करें।
बैठक में उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारी को जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा निर्देश दिया गया कि आज से ही फसल क्षति सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दें ।ताकि पानी घटने पर क्षति का आकलन कर तुरंत फसल क्षति मुआवजा ससमय दिया जा सके।
वर्तमान में अंचल रूपौली में कुल 07 स्थानों पर सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है । आवश्यकतानुरूप अतिरिक्त सामुदायिक रसोई संचालन हेतु स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है।
आम-जनों के आवागमन के लिए कुल 21 नाव परिचालित किये जा रहे हैं। कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंता, धमदाहा के द्वारा कोयली सिमड़ा पश्चिम, कोयली सिमड़ा पूर्व, विजय मोहनपुर, भौवा प्रवल में 04 चलंत शौचालय एवं 14 अस्थायी शौचालय की व्यवस्था करवाई गई है।
जिला पशुपालन पदाधिकारी के द्वारा 12 चलंत पशु चिकित्सा दल कार्यरत है, जिनके द्वारा कुल 645 पशुओं का ईलाज अब तक किया जा चुका है।
सिविल सर्जन, पूर्णिया के द्वारा 02 चलंत मानव चिकित्सा दल कार्यरत है। जिनके द्वारा अबतक कुल 400 से अधिक व्यक्तियों का ईलाज किया जा चुका है।
कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, धमदाहा के द्वारा अंचल रूपौली में नदी के पानी में अत्यधिक हुई वृद्धि के कारण, कटाव से कुल 02 जगहों पर सड़क क्षतिग्रस्त हुए थे।, जिसको परिचालन योग्य बना दिया गया है।
बाढ़ प्रभावित सभी जगहों पर सभी संबंधित जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे l

Taza Khabar