पूर्णिया बिहार 12 अगस्त 25* नियमित टीकाकरण का शत प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए एएनएम को दिया जा रहा प्रशिक्षण
-07 बैचों में 250 से अधिक एएनएम को दी जा रही टीकाकरण की जानकारी : सिविल सर्जन
-क्षेत्र में टीकाकरण सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और शत प्रतिशत कवरेज प्रशिक्षण का उद्देश्य : डीआईओ
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार ।जिले के सभी प्रखंडों में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को विभिन्न परेशानियों से सुरक्षित रखने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी लाभार्थियों को शत प्रतिशत टीकाकरण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। सभी लाभार्थियों को एएनएम में माध्यम से शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करवाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्णिया जिले में स्थापित नए एएनएम को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में स्थापित नए एएनएम कर्मियों को गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के शत प्रतिशत टीकाकरण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले के होटल रवि विनय में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया के साथ साथ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन द्वारा उपस्थित सभी नव स्थापित एएनएम को गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को शत प्रतिशत टीकाकरण सुविधा उपलब्ध कराते हुए लाभार्थियों को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखने की आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान सीडीओ डॉ कृष्ण मोहन दास, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, यूएनडीपी जिला प्रतिनिधि रजनीश पटेल, वरिष्ठ अधिकारी दीपक कुमार तथा डब्लूजेसीएफ जिला प्रतिनिधि राहुल सोनकर और सभी एएनएम उपस्थित रहे।
07 बैचों में 250 से अधिक एएनएम को दी जा रही टीकाकरण की जानकारी :
सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाता है। लाभार्थी गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान से प्रसव पूर्व तक और शिशु जन्म के बाद बच्चों को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक टीकाकरण सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। एएनएम कर्मियों द्वारा लाभार्थियों को समय के अनुसार आवश्यक टीका लगाना सुनिश्चित किया जाता है जिससे कि लाभार्थी विभिन्न बीमारियों के ग्रसित होने से सुरक्षित रह सके। जिले में टीकाकरण सुविधा लाभार्थियों को समय पर उपलब्ध कराने के लिए जिले में कार्यरत सभी नव पदस्थापित एएनएम कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी स्वास्थ्य संस्थाओं के सहयोग से दिया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 07 बैच में जिले में पदस्थापित 250 से अधिक एएनएम को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे कि एएनएम द्वारा सभी लाभार्थियों को समय पर सभी टीका उपलब्ध कराई जा सके और लाभार्थी स्वस्थ और सुरक्षित रहें।
क्षेत्र में टीकाकरण सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और शत प्रतिशत कवरेज प्रशिक्षण का उद्देश्य : डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डीआईओ) डॉ विनय मोहन ने कहा कि जिले में नव पदस्थापित एएनएम कर्मियों द्वारा क्षेत्र की सभी गर्भवती/धात्री महिलाओं और नवजात शिशुओं को सभी आवश्यक बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित टीका समय पर उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई है। इसके अनुसार एएनएम कर्मियों द्वारा क्षेत्र में सभी गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक टीका लगाना सुनिश्चित किया जाएगा। नियमित टीकाकरण के माध्यम से एएनएम कर्मियों द्वारा क्षेत्र में सभी गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए ओपीवी, बीसीजी, हेपेटाइटिस बी, आरवीवी, एफआईपीवी, पेंटावेलेंट, पीसीवी, ओपीवी, आरवीवी, जेई, एमआर, डीपीटी, टीडी आदि का टीकाकरण उपलब्ध कराई जाएगी। लाभार्थियों द्वारा समय के अनुसार सभी टीकाकरण का लाभ उठाकर विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रहते हुए सामान्य स्वास्थ्य सुविधाओं का आसान लाभ उठाना सुनिश्चित किया जाएगा और लोग स्वास्थ्य रहेंगे।
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*