August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 12 अगस्त 25*बैंक खाता खुलवाकर साईबर फ्रॉड करने वाले गिरोह गिरफ्तार...

पूर्णिया बिहार 12 अगस्त 25*बैंक खाता खुलवाकर साईबर फ्रॉड करने वाले गिरोह गिरफ्तार…

पूर्णिया बिहार 12 अगस्त 25*बैंक खाता खुलवाकर साईबर फ्रॉड करने वाले गिरोह गिरफ्तार…

पूर्णिया बिहार 12 अगस्त 25*बैंक खाता खुलवाकर साईबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के दो लोगों को पूर्णिया साइबर थाना के द्वारा किया गया गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ चैनल

पूर्णिया बिहार । प्रतिबिम्ब पोर्टल से यह सूचना प्राप्त हुई कि छोटु कुमार नाम से एक व्यक्ति पूर्णियाँ में साईबर फ्रॉड कर रहा है एवं पूर्णिया जिला में सक्रिय है, जिसके नाम से NCRP पर कई शिकायत दर्ज है।
तत्काल साईबर थाना के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदया को सूचित करते हुए उनके आदेशानुसार एक टीम का गठन कर साईबर थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया गया तथा संदिग्ध साईबर अपराधकर्मी का सत्यापन करते हुए साक्ष्य के साथ गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी दी गई।
तकनीकी विश्लेषण, NCRP PORTAL शिकायत के अवलोकन एवं आसूचना संकलन से यह ज्ञात हुआ कि उक्त साईबर अपराधी साईबर फ्रॉड का काम अपने घर से करता है तथा उनका लोकेशन सुदीन चौक, सहायक खजाँची थाना अन्तर्गत है।
तत्काल साईबर थाना की टीम द्वारा छापामारी कर सुदीन चौक, सहायक खजांची से बिपिन कुमार पिता-महेन्द्र दास, सा०-सुदीन चौक, को 5,450/- रूपया नकद, कई बैंकों के ए०टी०एम०, पासबुक, स्कैनर के साथ गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त बिपिन कुमार के निशानदेही पर प्रतिबिम्ब पोर्टल पर दिखाये गए अभियुक्त छोटु कुमार को शंकर चौक से गिरफ्तार किया गया।
तत्पश्चात पु०अ०नि० संतोष कुमार झा, के लिखित आवेदन पर साईबर थाना कांड सं0-62/25, दिनांक 11.08.25, धारा-112/303(2)/317(2)/318(2)/318(4)/319 (2)/3(5) भा०न्या०सं० एवं 66/66 (बी) /66 (सी)/66 (डी) आई०टी० एक्ट-2000 दर्ज किया गया। अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।