May 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 11 मार्च25* जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की हुई बैठक।

पूर्णिया बिहार 11 मार्च25* जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की हुई बैठक।

पूर्णिया बिहार 11 मार्च25* जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की हुई बैठक।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

*योग्य किसानों को ड्रोन क्रय हेतु 60% अनुदान राशि का है प्रावधान।*एक किसान अधिकतम 10 एकड़ तक का लाभ ले सकते हैं।*ड्रोन योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को इंटरमीडिएट विज्ञान उत्तीर्ण होना अनिवार्य।

पूर्णिया बिहार।जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार भा०प्र०से० की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन महानंदा सभागार में आयोजित किया गया। सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों के हित में विभिन्न योजनाओं की अद्यतन कार्य प्रगति एवं उपलब्धि जिलाधिकारी महोदय द्वारा विस्तृत समीक्षा किया गया। मानव रहित हवाई ड्रोन से फसलों पर कीटनाशी एवं तरल उर्वरक का छिड़काव योजना की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार द्वारा मानव रहित हवाई ड्रोन से फसलों पर कीटनाशी एवं तरल उर्वरक का छिड़काव योजना संचालित किया गया। इस योजना में कवकनाशी, कीटनाशक, खरपतवारनाशक, तरल उर्वरक और (NANO D.A.P. यूरिया) तरल सूक्ष्म पोषक तत्व का छिड़काव लगभग 7 मिनट में प्रति एकड़ हो सकता है।
डी.बी.टी. पर रजिस्टर्ड किसान अधिकतम 10 एकड़ के लिए आवेदन कर सकते हैं छिड़काव शुल्क प्रति एकड़ ₹480 निर्धारित है 50% या 240 ₹ सेवा प्रदाता को भुगतान कर योजना का लाभ लें सकते है। पोपुलराइजेसन ऑफ एरियल स्प्रे ऑफ पेस्टी साइड एण्ड लिक्विड फर्टिलाइजर वाई ड्रोन इन पी.पी.पी. मोड योजना। इस योजना अंतर्गत प्रत्येक अनुमंडल में एक आवेदक को ड्रोन अनुदानित दर पर उपलब्ध कराने का प्रावधान है। आवेदकों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया आएगा। अनुदान की राशि 60% या ₹365000.00 में से जो कम हो देय होगा।योग्य किसान अनुदान क्रय हेतु अपना आवेदन OFMAS पोर्टल (बिहार कृषि यंत्रीकरण) के माध्यम से कर सकते हैं। अभी तक इस योजना का लाभ लेकर 43 किसानों द्वारा 1226 एकड़ खरीफ फसल 2024 में तथा रवि 2024-25 में 156 किसानों द्वारा 682 एकड़ में ड्रोन के माध्यम से अपने मक्का एवं मखाना की खेती में छिड़काव कराया गया है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि योग्य किसानों को उक्त योजना का लाभ ससमय सुलभ कराना सुनिश्चित करें। ताकि किसान अपने खेतों में ड्रोन के माध्यम से कम समय एवं लागत में कीटनाशक,खरपतवार नाशक, तरल उर्वरक और नैनो डीएपी यूरिया,तरल सूक्ष्म पोषक तत्वों का छिड़काव ससमय कर अपनी आमदनी को बढ़ा सके।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब खेती किसानी सिर्फ पुराने तरीके से करने से नहीं होगा बल्कि हमें इसमें नई तकनीकों का समावेश करना होगा। कृषि ड्रोन का उपयोग इसी पहल की एक कड़ी है। जिला पदाधिकारी द्वारा उद्योग महाप्रबंधक , पूर्णिया तथा जिला कृषि पदाधिकारी पूर्णिया को ड्रोन चालकों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।
कृषि ड्रोन का उपयोग किसानों के लिए कम लागत में कार्य पूरा करेगा साथ ही साथ ड्रोन चालकों को आय का जरिए भी उपलब्ध कराएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा कृषि ड्रोन के संबंध में व्यापक जागरूकता फैलाने हेतु प्रचार प्रसार करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी पूर्णिया को दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता श्री रवि राकेश, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था,जिला कृषि पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला खेल पदाधिकारी,जिला खनन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारिगण उपस्थित थे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.