पूर्णिया बिहार 11 फरवरी 25* एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले का खुलासा-एसपी।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। आज पूर्णिया आरक्षी अधीक्षक महोदय ने एक प्रेस कांफ्रेंस बताया कि, बीते दिनांक-7 फरवरी 25 को पूर्णिया जिले के बड़हरा थाना में एक मामला प्रतिवेदित हुआ था कि बड़हरा थाना अन्तर्गत ग्राम-बासुदेवपुर में एक नाबालिग लड़की को जबरन मोटरसाईकिल पर बैठाकर अपहरण सुमित कुमार, पिता-बबलू साह, ग्राम सहरसा बटराहा दुर्गा स्थान, जिला सहरसा तथा सुजीत कुमार, पिता-रामबालक साह, ग्राम सौर बाजार जिला सहरसा के द्वारा कर लिया गया था। जिस संदर्भ में बड़हरा थाना काण्ड संख्या -27/25 दिनांक-07.02.2025 धारा-137(2),3 (5) भा० न्या० सं० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। काण्ड के उद्भेदन हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णियाँ द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मानवीय / वैज्ञानिक एवं तकनीकि आधारित अनुसंधान करते हुए इस काण्ड के अपहृता को सौर बाजार जिला सहरसा से दि010फरवरी25 को बरामद किया गया। जिस संदर्भ में विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरूद्ध छापामारी जारी है।
More Stories
मथुरा15अक्टूबर2025*कर्ज में डूबे किसान ने पेड़ से लटक कर की खुदकुशी*
मथुरा 15 अक्टूबर 25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना बलदेव , थाना छाता में महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर*
सहारनपुर15अक्टूबर25*जनसुनवाई में डीआईजी सहारनपुर ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश, बोले- ‘शिथिलता बर्दाश्त नहीं*’