पूर्णिया बिहार 11 जून25 * पुलिस उप महानिरीक्षक कोआवेदन देकर लगाइ इंसाफ की गुहार
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय,
पूर्णियाँ।
विषय :-
पूर्णियाँ जिला के सरसी थाना कांड संख्या-113/2025 का अनुसंधान वरीय पुलिस पदाधिकारी से कराने के संबंध में।
महाशय,
निवेदनपूर्वक कहना है कि मेरा भाई ललित कुमार, पिता- परमेश्वर लाल दास उम्र-31 वर्ष, साकिन-ग्राम-भठैली, थाना जलालगढ़, जिला पूर्णियाँ जो सरसी थाना जिला-पूर्णियाँ में कार्यपालक सहायक (CCTNS) क पद पर कार्यरत थे। उनकी हत्या सरसी थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष मनीष चन्द्र यादव एवं एस.आई. आयुष राज ने अन्य के साथ मिलकर साजीश रचकर कर दिया है। हत्या के बाद मृतक को फंदे में लटकाकर आत्महत्या का स्वरूप दिया गया है। मृतक ललित कुमार का फंदे से लटका हुआ शरीर का पैर जमीन पर सटा हुआ था तथा दोनों घुटने मुड़े हुए थे। पैर, जांघ, चुतर एवं शरीर के अन्य हिस्से में मार व चोट के निशान था। मृत शरीर को देखने से ही लगता था कि उनकी हत्या कर फंदे में लटकाकर आत्महत्या का स्वरूप देने का प्रयास किया गया है। उक्त घटना के आरोपी सरसी थाना के तत्कालीन थाना अध्यक्ष मनीष चन्द्र यादव एवं एस.आई. आयुष राज के साथ सरसी थाना के अन्य पुलिसकर्मी भी है। ऐसी परिस्थिति में सरसी थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा इस वाद व घटना के सही व निष्पक्ष अनुसंधान होना असंभव तथा संदिग्ध लग रहा है। इसलिए इस वाद के घटना का सही एवं निष्पक्ष अनुसंधान एवं जाँच किसी वरिय पुलिस पदाधिकारी से कराना तथा आरोपी व दोषी व्यक्ति को अविलम्ब गिरफ्तार करना आवश्यक है। जिससे घटना की सही एवं निष्पक्ष जाँच होकर दोषी व्यक्ति/अपराधी को सजा दिलाया जा सके। यदि आरोपी तत्कालिन थााना अध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी बाहर रहते है तो जाँच को प्रभावित करेंगे।
अतः श्रीमान् से प्रार्थना है कि उपर्युक्त तथ्यों पर ध्यान देते हुए सरसी थाना कांड संख्या-113/2025 का अनुसंधान किसी वरीय पुलिस पदाधिकारी से कराने तथा आरोपी व दोषी व्यक्तिों का अविलम्ब गिरफ्तार करने का आदेश देने की कृपा की जाय। जिससे घटना का सही एवं निष्पक्ष जाँच हो सके जाँच प्रभावित नही हो सके तथा घटना के दोषी व्यक्तिों को सजा दिलाया जा सकें।
इसके लिए मैं सदा श्रीमान् का आभारी बना रहूँगा।
1. माननीय, राज्यपाल महोदय, बिहार
2. माननीय, अध्यक्ष महोदय बिहार मानवाधिकार आयोग पटना।
3. माननीय, मुख्यमंत्री महोदय, बिहार
4. अपर, प्रधान सचिव महोदय, गृह विभाग बिहार, पटना।
5. पुलिस महानिदेशक पटना।
6. पुलिस अधीक्षक, पूर्णियाँ
7 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी ।
प्रार्थी
(अरविन्द कुमार) पिता-परमेश्वर लाल दास साकिन-ग्राम-भठैली, थाना-जलालगढ़, जिला-पूर्णियाँ
मो0 नं-9939047531
More Stories
लखनऊ10अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर10अगस्त25*बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने निकाली तिरंगा यात्रा।
लखनऊ10अगस्त25*जन्माष्टमी को लेकर DGP राजीव कृष्णा ने सभी थानो को दिया निर्देश