पूर्णिया बिहार 11जून 25* वाहन जाँच के क्रम में 18.390 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के कसबा थाना पुलिस पदाधिकारी एन०एच० 27 पर काठ पुल के पास वाहन जाँच कर रहे थे। वाहन जाँच के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर जीरो माईल की ओर से आ रहे दो मोटरसाईकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 BR 11BN 6612 एवं BR 11BP 6124 को वाहन जाँच हेतू रोका गया। रजिस्ट्रेशन नं0 BR 11BN 6612 मोटरसाईकिल पर सवार चालक ने अपना नाम मिथलेश कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता महेश उराँव, सा० कटहलबाड़ी, वार्ड नं0 07, थाना कसबा, जिला पूर्णियाँ एवं रजिस्ट्रेशन नं0 BR 11BP 6624 के चालक ने अपना नाम सीपक चौधरी, उम्र 26 वर्ष, पिता प्रकाश चौधरी, सा० मोहनी, वार्ड नं0 07, थाना कसबा, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात मिथलेश कुमार की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक मोबाईल एवं उसके मोटरसाईकिल से कुल 18.390 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। सीपक चौधरी की तलशी लेने पर उसके पास से एक मोबाईल बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि सीपक चौधरी अपने मोटरसाईकिल से मिथलेश कुमार के शराब की खेप लाने में आगे-आगे स्कॉट करते हैं। बरामद दो मोबाईल, दो मोटरसाईकिल एवं विदेशी शराब को जप्त करते हुए दोनों अभियुक्त मिथलेश कुमार एवं सीपक चौधरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में कसबा थाना के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।